ZHZB Collection Day 18 : बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही 'जरा हटके जरा बचके', 'आदिपुरुष' का निकल रहा दम - जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस
ZHZB Collection Day 18 : विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और इधर, आदिपुरुष का दम निकल गया है.
विक्की कौशल और सारा अली खान
By
Published : Jun 20, 2023, 10:12 AM IST
|
Updated : Jun 20, 2023, 10:52 AM IST
मुंबई :बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों घमासान मचा हुआ है. एक तरफ प्रभास और कृति सेनन स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' का बंटाधार हो रहा है तो वहीं बीती 2 जून को रिलीज हुई विक्की कौशल और सारा अली खान की फैमिली ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' एक बार फिर रफ्तार पकड़ती दिख रही है. 'आदिपुरुष' से दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फिरने के बाद अब दर्शक विक्की और सारा की फिल्म को टाइम दे रहे हैं. ऐसे में फिल्म टजरा हटके जरा बचके' ने बॉक्स ऑफिस पर 18 दिनों में 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. आइए जानते हैं फिल्म जरा हटके जरा बचके ने 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की.
18वें दिन की कमाई
बता दें, रविवार (18 जून) को बॉक्स ऑफिस प ऊंची छलांग लगाते हुए फिल्म ने 2.34 करोड़ का बिजनेस किया था और फिर सोमवार को 1.08 करोड़ रुपये कमाए. इधर, बॉक्स ऑफिस पर विरोध का दंश झेल रही फिल्म आदिपुरुष का तेल निकल गया है. फिल्म की कमाई में 75 फीसदी की गिरावट आई है और फिल्म ने चौथे दिन 8 से 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि फिल्म ने तीसरे दिन 65 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा थे.
जरा हटके जरा बचके को मिल रहा फायदा
इधर, आदिपुरुष की स्क्रिप्ट और उसके भद्दे डायलॉग की वजह से नकारे जाने पर इसका फायदा जरा हटके जरा बचके को मिल रहा है. इसी के साथ विक्की-सारा की फिल्म के 100 करोड़ रुपये कमाने के चांस बढ़ गए हैं. अब देखना होगा इस वीकेंड किसी फिल्म को ज्यादा दर्शक और कलेक्शन मिलता है.