ZHZB Collection Day 13 : 'जरा हटके जरा बचके' ने 13वें दिन की इतनी कमाई, अब बॉक्स ऑफिस पर कमाना होगा मुश्किल - Zara Hatke Zara Bachke Box Office
ZHZB Collection Day 13 : जरा हटके जरा बचके के लिए आज 15 जून का दिन अहम है और अब फिल्म 16 जून से बॉक्स ऑफिस पर ढूंढने से नहीं मिलेगी.
जरा हटके जरा बचके
By
Published : Jun 15, 2023, 9:29 AM IST
|
Updated : Jun 15, 2023, 9:54 AM IST
मुंबई :विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को रिलीज हुए 13 दिन हो गये हैं. फिल्म मेकर्स फिल्म के 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने पर सक्सेस पार्टी कर चुके हैं. विक्की और सारा की फिल्म अब अपने तीसरे वीकेंड की ओर है. तीसरे वीकेंड पर फिल्म को कितना उछाल मिलता है, ये देखना बाकी है. अब फिल्म की 13 दिन की कमाई सामने आ चुकी है. फिल्म ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की और फिल्म का इन 13 दिनों में कितने रुपये का कलेक्शन हुआ है आइए जानते हैं. वहीं, फिल्म अपने तीसरे वीकेंड पर क्या कमाल कर सकती है इस पर भी चर्चा करेंगे.
13 वें दिन की कमाई
फिल्म जरा हटके जरा बचके की 13वें दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने बुधवार (14 जून) को 2.52 करोड़ वर्ल्डवाइ़ड और घरेलू सिनेमा पर 1.43 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म का 13 दिनों का कुल कलेक्शन 61.02 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म के लिए अब इस तीसरे वीकेंड पर कमाना मुश्किल हो जाएगा, जानें क्यों?
16 जून को रिलीज होगी पैन इंडिया फिल्म
जरा हटके जरा बचके के पास 15 जून का ही दिन है, इस दिन फिल्म जितना कमा सकती है.. कमा है ले, क्योंकि 16 जून को पैन इंडिया फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो रही है. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म का बज बना हुआ और देश के कई शहरों में एडवांस टिकट से भी थिएटर हाउसफुल हो चुके हैं. इतना ही नहीं दिल्ली और देश के अन्य मेट्रोपॉलिटन शहरों में फिल्म की टिकट 2000 रुपये ज्यादा की मिल रही है. ऐसे में जरा हटके जरा बचके फिल्म आदिपुरुष के आगे बचने वाली नहीं हैं.