ZHZB Collection : बॉक्स ऑफिस पर 'जरा हटके जरा बचके' की रफ्तार जारी, 12वें दिन हुई इतनी कमाई - बॉक्स ऑफिस
ZHZB Collection : जरा हटके जरा बचके ने बीते वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, जिससे फिल्म ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. जानिए अब कितना हुआ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन और कितनी हुई फिल्म की 12वें दिन कमाई.
जरा हटके जरा बचके
By
Published : Jun 14, 2023, 9:31 AM IST
|
Updated : Jun 14, 2023, 9:51 AM IST
मुंबई :विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने 10 दिनों में 50 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर खुद की लाज बचा ली. फिल्म के 50 करोड़ के कलेक्शन से मेकर्स के चेहरे भी खिल उठे हैं. फिल्म अब अपनी रिलीज के 13वें दिन में चल रही है और फिल्म ने 55 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने 11वें दिन 2.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, लेकिन 12वें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई.
हालांकि यह बात अच्छी है कि फिल्म की कमाई अभी भी करोड़ की फिगर में हो रही है. फिल्म मे जरा हटके जरा बचके ने 12वें बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई की और फिल्म का कुल कलेक्शन कितने रुपये का हो गया आइए जानते हैं.
जरा हटके जरा बचके की बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 12वें दिन (मंगलवार) वर्ल्डवाइड 2.52 करोड़ और घरेलू सिनेमा पर 1.53 करोड़ रुपये कमाए हैं. इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 58.77 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में अच्छा पैसा बटोरा है. दूसरे शुक्रवार फिल्म ने 2.12 करोड़, शनिवार 3.77 करोड़, रविवार 4.30 करोड़ और सोमवार 1.55 करोड़ रुपये घरेलू सिनेमाघरों पर कमाए थे.
फिल्म अपने तीसरे वीकेंड पर प्यार क्या कमाल करती है, ये देखना बाकी है. फिल्म को फिल्म मिमी फेम डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है. फिल्म कहानी मिडिल क्लास शादी शुदा जोडे़ (विक्की कौशल और सारा अली खान) की है, जो ज्वाइंट में फैमिली में अपनी प्राइवेसी खो देता और उसके बाद सोम्या के किरदार में सारा अली खान तलाक लेने पर उतर आती हैं.