मुंबई:'बिग बॉस ओटीटी 2' 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. स्ट्रीम होते ही शो में कई ऐसी चीजें हुई जिन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा और साथ ही ये इंटरनेट पर काफी सुर्खियां भी बटोरीं. ऐसा पहली बार हुआ जब शो के स्ट्रीम होने के 24 घंटे के अंदर ही किसी कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं शो के कंटेस्टेंट जैद हदीद और आकांक्षा पूरी की कंट्रोवर्सी ने भी ऑडियंस का ध्यान खींचा. अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें आकांक्षा और जैद 30 सेकंड तक फ्रैंच किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
कुछ टाइम पहले ही बिग बॉस के हाउस में तब हंगामा मच गया जब जैद ने आकांक्षा को गलत तरीके से छू लिया था. जिस पर आकांक्षा ने जैद को काफी खरी खोटी सुनाई थी. अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक गेम के चलते किस करते हुए दिख रहे हैं. किस उन्होंने शो में चल रहे एक 'Dare Game' की वजह से किया.