हैदराबाद : टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबादी से मशहूर हैं. वहीं, चहल की पत्नी और बेहतरीन डांसर धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने डांस के वीडियो शेयर फैंस का दिल जीतती रहती हैं. वहीं, चहल और धनश्री के साथ वाले वीडियो भी फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं. अब लगता है दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है.
धनश्री ने किया ये काम
धनश्री सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. धनश्री को सोशल मीडिया पर 5 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. अब खबर है कि धनश्री ने इंस्टा बायो में अपने नाम के पीछे से पति चहल का सरनेम हटा दिया है. इससे फैंस के माथे चढ़ गए हैं और वे अंदाजा लगा रहे हैं कि कपल के बीच कुछ तो जरूर हुआ है.
चहल को पोस्ट ने किया धमाका
इधर, धनश्री के बाद सोशल मीडिया पर आए चहल के पोस्ट ने भी धमाका मचा दिया है. दरअसल, चहल ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट लगाया था, जिसमें लिखा, नई जिंदगी शुरू हो रही है. अब इस पोस्ट से फैंस को यकीन हो रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है. हालांकि, कपल की सोशल मीडिया पर इस एक्टिविटीज से कोई बात साफ नहीं हुई है.
कहां हुई थी मुलाकात
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पहली मुलाकात ऑनलाइन क्लास में हुई थी. दरअसल, चहल ने डांस सीखना चाहते थे और उन्होंने धनश्री वर्मा की क्लास ज्वॉइन की थी. इसके बाद दोनों की लवस्टोरी यहीं से शुरू हुई. धनश्री एक ट्रेंड डांसर है और उनका खुद का यूट्यूब चैलन हैं, जिस पर 26 लाख सब्सक्राइबर हैं.
ये भी पढे़ं : शहनाज गिल ने डांसर राघव जुयाल संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बता दिया सब सच