दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tiger Vs Pathaan Confirm! शाहरुख-सलमान की SPY फिल्म पर लगी मुहर, जानिए कब रिलीज होगी मूवी - टाइगर वर्सेज पठान रिलीज डेट

Tiger Vs Pathaan Confirm! : शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस के लिए 4 अप्रैल का दिन बड़ी ही खुशी का दिन है. क्योंकि इस दिन इनकी फिल्म टाइगर बनाम पठान पर मुहर लग चुकी है.

Tiger Vs Pathaan Confirm
शाहरुख खान और सलमान खान

By

Published : Apr 4, 2023, 5:28 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और दबंग सलमान खान के फैंस के लिए गुडन्यूज है. अभी तक शाहरुख और सलमान खान को लेकर फिल्म टाइगर बनाम पठान को लेकर जो अटकलें लगाईं जा रही थीं, उनपर अब ताजा अपडेट सामने आया है. यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्मों में टाइगर-3 और वॉर-2 के बाद टाइवर बनाम पठान (Tiger Vs Pathaan) का नाम भी शामिल हो गया है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ताजा ट्वीट में मंगलवार (4 अप्रैल) को दी है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. ऐसे में अब शाहरुख-सलमान खान के फैंस के लिए यह खबर किसी ट्रीट से कम नहीं है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जो ऑफिशियल ट्वीट जारी किया है, उसमें हिंदी सिनेमा के जाने-माने बैनर यशराज की स्पाई यूनिवर्स की रिलीज हो चुकीं और अपकमिंग फिल्में शामिल हैं. इसमें 'टाइगर वर्सेज पठान' नाम लिस्ट में सबसे नीचे है.

बता दें, फिल्म 'पठान' में सलमान खान कैमियो किया था और पर्दे पर लंबे अरसे बाद शाहरुख-सलमान को एक्शन अवतार में देख फैंस खुशी से उछल पड़े थे, जिसके बाद यशराज के स्पाई यूनिवर्स में टाइगर वर्सेज पठान की फिल्म का शोर चारों ओर फैल गया.

बता दें, अब इस फिल्म पर मेकर्स भारी-भरकम बजट लगाने के फिराक में हैं और फैंस को सिनेमा का नया एक्सपीरियंस देने की कोशिश करेंगे. यशराज बैनर की सभी स्पाई यूनिवर्स फिल्में हिट साबित हुई हैं. 'टाइगर वर्सेज पठान' यशराज के स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म है, जिसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है.

अब फैंस के बीच इस गुडन्यूज को सुनने के बाद खलबली मचने वाली है, क्योंकि शाहरुख और सलमान जब भी पर्दे पर साथ आते हैं तो बड़ा धमाका करते हैं.

ये भी पढे़ं : NMACC : शाहरुख-सलमान संग फोटो वायरल होने से तंग आए एक्टर 'टॉम हॉलैंड', बोले- बंद करो ये सब

ABOUT THE AUTHOR

...view details