हैदराबाद : बॉलीवुड के पहले सुपरहीरोऋतिक रोशन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बिग सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए आज 29 नवंबर को बड़ी गुडन्यूज आई है. यशराज बैनर ने अपने स्पाई यूनिवर्स की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वार 2' की रिलीज डेट का आज 29 नवंबर को एलान कर दिया है. ऋतिक और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म की बड़ी चर्चा थी और फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अब वार 2 के मेकर्स ने फैंस के इस इंतजार को थोड़ा कम जरूर किया है, लेकिन फिल्म के लिए दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना होगा.
कब रिलीज होगी फिल्म
वार 2 के लिए मेकर्स ने स्वतंत्रता दिवस का दिन चुना है, जिससे साबित होता है कि वार 2 भी एक यशराज बैनर की देशभक्ति से जुड़ी फिल्म है. वार 2 को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने 14 अगस्त 2025 की तारीख तय की है. हालांकि इस फिल्म के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा, लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए यह समय कुछ ज्यादा नहीं है.
कौन है फिल्म वार 2 का डायरेक्टर?
बता दें, पहली 'वार' साल 2019 में रिलीज हुई थी, जोकि 150 करोड़ के बजट में बनी थी. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वार' ने वर्ल्डवाइड 475 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म 'वार' को शाहरुख खान के साथ 'पठान' बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, लेकिन 'वार 2' को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.