दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Odisha Train Accident : हादसे से सहमे टॉप यूट्यूबर कैरी मिनाटी, पीड़ितों के लिए जुटाए 13 लाख रुपये - कैरीमिनाटी ने ओडिशा ट्रेन हादसे में फंड इकट्ठा

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कैरी मिनाटी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और इसके साथ ही हादसे में प्रभावित हुये पीड़ितों के लिये 13 लाख रुपये का फंड भी जुटाया.

Odisha Train Accident
ओडिशा ट्रेन हादसे

By

Published : Jun 6, 2023, 2:58 PM IST

मुंबई:फेमस यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरीमिनाटी ने अपनी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिये फंड जुटाने के लिये अपील की थी. जिसके बाद कई लोगों ने इसके लिये चैरिटी की. जिसके बाद कैरी ने ट्वीट कर सभी का आभार व्यक्त किया और साथ ही बताया कि हादसे में प्रभावित हुए पीड़ितों के लिये 13 लाख रुपये का फंड इक्ट्ठा कर लिया है. इसके लिये उन्होंने अपने सभी का शुक्रिया अदा किया है.

दरअसल कैरीमिनाटी ने 3 जून को लाइव स्ट्रिमिंग करने की सूचना ट्वीटर पर देते हुये लिखा,'प्लीज आएं और सपोर्ट करें. आप जितना भी चैरिटी करेंगे वो काफी होगा. चाहे अमाउंट कम हो ज्यादा उससे फर्क नहीं पड़ता. हर एक कॉन्ट्रीब्यूशन काउंट होगा'. जिसके बाद उनके फॉलोअर्स ने पीड़ितों के चैरिटी की. दूसरे दिन कैरी ने ट्वीट के माध्यम से अपने बैंक का ट्रांजेक्शन शेयर करते हुये बताया कि 11.87 लाख रुपये जुड़ गये और मैंने अपनी तरफ से 1.5 लाख रुपये चैरिटी की है. जिसके बाद टोटल अमाउंट 13 लाख रुपये होता है.

ट्वीट करते हुये उन्होंने कहा,'चैरिटी में भाग लेने वाले सभी लोगों का दिल से शुक्रिया. आपके कॉन्ट्रीब्यूशन के लिये बहुत-बहुत आभार. हमने अभी तक 11.87 लाख रुपये इकट्ठे कर लिये हैं. इसके अलावा मैंने पर्सनली 1.5 लाख रुपये इसमें कॉन्ट्रीब्यूशन किये हैं जिससे अब टोटल अमाउंट 13 लाख से ज्यादा हो गया है. इसके बाद हम रेग्युलर अपडेट शेयर करते रहेंगे. अगर कोई ऑफलाइन फंड भी आता है तो हम उसे भी ट्रांसफर करेंगे. मुझे आप लोगों पर बहुत गर्व है. बहुत-बहुत शुक्रिया यार'.

यह भी पढ़ें: Manoj Bajpayee: 'द फैमिली मैन' को टीवी शो समझी थीं मनोज बाजपेयी की वाइफ, एक्टर ने बताया ये अनोखा किस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details