दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम करेंगे डिजिटल डेब्यू, ये होगा किरदार - youtuber bhuvan bam

यूट्यूबर भुवन बाम डिजिटल डेब्यू करने के लिए उत्साहित हैं. भुवन जल्द ही बीबी की वाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोडक्शन शुरू करेंगे.

youtuber
मशहूर यूट्यूबर

By

Published : Apr 29, 2022, 2:51 PM IST

मुंबई :कॉमेडियन, लेखक, गीतकार और यूट्यूबर भुवन बाम अपने नए प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो उनका डिजिटल स्ट्रीमिंग डेब्यू होगा. वह एक बिना शीर्षक वाले वेब शो में एक नोवल किरदार निभाते नजर आएंगे. अपने उत्साह को साझा करते हुए, भुवन ने कहा कि मैं एक असाधारण परियोजना के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए उत्साहित हूं.

भुवन जल्द ही बीबी की वाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोडक्शन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि मुझे भारत के अग्रणी प्लेटफार्मों में से एक के साथ काम करने का मौका मिला है. मैं अपने प्रशंसकों के प्यार को नए चरित्र और शो के लिए देखने के लिए उत्साहित हूं.

इसके अलावा भुवन बाम का नया वेब शो जल्द ही डिजनी प्लस हॉट स्टार पर शुरू होगा. बता दें, भुवन पहले यूट्यूब पर फनी वीडियो अपलोड करते थे. वह भारत के तीन टॉप यूट्यूबर की लिस्ट में शामिल हैं.

भुवन कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं और वह अब अभिनय की ओर रुख कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भुवन बाम के जरिए अपनी फिल्मों का प्रमोशन करवाते हैं.

भुवन बाम शाहरुख खान समेत कई एक्टर्स की फिल्मों के लिए प्रमोशन कर चुके हैं. आज भुवन बाम सोशल मीडिया की दुनिया के टॉप सितारों में से एक हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढे़ं :डेथ एनिवर्सरी: इरफान खान का फिल्म 'पुष्पा' से ये है खास कनेक्शन, जानकर नहीं होगा यकीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details