हैदराबाद : Shilpa Shetty and Raj Kundra wedding anniversary: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए 22 नवंबर का दिन एक खास दिन है. इस दिन एक्ट्रेस ने ब्रिटिश-इंडियन बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी रचाई थी. आज कपल अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहा है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पति राज संग अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है,जिसमें उनके खास पलों की कुछ तस्वीरें नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा ने कुछ खास बातें भी लिखी हैं.
शिल्पा ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, ' 13 साल, कुकी, वाओ..(गिन नहीं रही हूं..) इस सफर को मेरे साथ जीने और इसे शानदार बनाने के लिए धन्यवाद....आप...मैं...हम..बस इन्हीं की जरूरत है...हमें शादी की सालगिरह मुबारक'. इस बधाई पोस्ट के साथ शिल्पा ने एक फोटो वीडियो एल्बम भी साझा किया है, जिसमें शिल्पा-राज की रोमांटिक तस्वीरें बारी-बारी से दिख रही है.
फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई
शिल्पा के इस पोस्ट को उनकी बहन शमिता शेट्टी समेत कई सेलेब्स और फैंस ने लाइक किया है और कपल को शादी की सालगिरह पर ढेरों बधाईयां दे रहे हैं
शिल्पा-राज की लव-स्टोरी
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी की बात करें तो, शिल्पा साल 2007 में अपने प्रोजेक्ट के काम से ब्रिटेन गई हुई थीं, जहां उनकी मुलाकातबिजनेसमैन राज कुंद्रा हुई थी. यहां, राज कुंद्रा एक्ट्रेस शिल्पा के नाम से बने परफ्यूम के प्रमोशन में उनकी मदद कर रहे थे. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और फिर इनके डेटिंग की चर्चा होने लगी. मीडिया की मानें तो अफेयर के दिनों में राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी को एक से बढ़कर एक महंगे गिफ्ट देते थे.
शिल्पा-राज की शादी
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का रिश्ता थोड़ा और आगे बढ़ा और कपल ने 22 नवंबर 2009 को शाही अंदाज में शादी रचा ली. कपल की शादी शिल्पा शेट्टी के एक खास दोस्त के खंडाला स्थित फार्म हाउस में हुई थी.
शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट
शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और इसी के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. अब वह रोहित शेट्ट की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. शिल्पा को पिछली बार फिल्म 'निकम्मा' (2022) में देखा गया था. इसके अलावा वह डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' की जज हैं
ये भी पढ़ें :बर्थडे पर कार्तिक आर्यन को पेरेंट्स से मिला ये स्पेशल सरप्राइज, तस्वीरों में देखें