हैदराबाद : परिणीति चोपड़ा के लिए आज 11 नवंबर का दिन बेहद स्पेशल और बड़ा दिन है. आज उनके राजनेता पति राघव चड्ढा का 35वां बर्थडे है. इस खास मौके पर राघव चड्ढा को राजनीतिक गलियारों से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टिव राघव को उनके फैंस भी बर्थडे पर विशिंग पोस्ट भेज रहे हैं. इधर, अब राघव के लिए बिगेस्ट स्पेशल विशिंग पोस्ट भी आ गया है. जी हां, बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने राघव को जन्मदिन की खास अंदाज में बधाई दी है.
परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पति राघव संग शादी से पहले कीं तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें कुछ तस्वीरें परिणीति और राघव की डेटिंग के दौरान की भी हैं, इन सभी तस्वीरों में यह हाई-प्रोफाइल कपल बेहद खूबसूरत दिख रहा है.
मेरा सबसे अच्छा गिफ्ट
परिणीति ने पति राघव को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, मेरे रागी...भगवान ने मुझे आपके रूप में सबसे अच्छा गिफ्ट दिया है, आपका दिमाग और बुद्धिमता मुझे बहुत इंप्रेस करती है, आपकी वैल्यूस, ईमानदारी, विश्वास मुझे एक अच्छा इंसान बनने की ओर ले जाती हैं, परिवार के प्रति आपका कमिटमेंट मुझे हर दिन आशीर्वाद की तरह महसूस होता है, आपकी चुप रहना मेरे लिए मेडिसन की तरह काम करता है, आज आफिशियल तौर पर मेरा फेवरेड डे है, क्योंकि इस दिन आप पैदा हुए हैं, मेरे लिए, हैप्पी बर्थडे हसबैंड मुझे वापस चुनने के लिए'. इस पोस्ट के साथ परिणीति ने गले मिलते दो रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.
बता दें, परिणीति ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह अपने पति के प्रति ज्याद पॉजेस्सिव दिख रही हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें कपल की डेटिंग की है. एक तस्वीर शादी के बाद की हैं और कुछ लंदन में शादी की शॉपिंक की तस्वीरें हैं.