दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

परिणीति चोपड़ा ने हसबैंड राघव चड्ढा को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर कीं डेटिंग की Unseen तस्वीरें - परिणीति और राघव

Raghav Chadha Birthday : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आज पति राघव चड्ढा को उनके 35वें जन्मदिन पर विश किया है. साथ ही राजनेता पति के नाम बर्थडे विशिंग पोस्ट में अपनी डेटिंग और खास पलों की अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं. देखें

Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 1:27 PM IST

हैदराबाद : परिणीति चोपड़ा के लिए आज 11 नवंबर का दिन बेहद स्पेशल और बड़ा दिन है. आज उनके राजनेता पति राघव चड्ढा का 35वां बर्थडे है. इस खास मौके पर राघव चड्ढा को राजनीतिक गलियारों से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टिव राघव को उनके फैंस भी बर्थडे पर विशिंग पोस्ट भेज रहे हैं. इधर, अब राघव के लिए बिगेस्ट स्पेशल विशिंग पोस्ट भी आ गया है. जी हां, बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने राघव को जन्मदिन की खास अंदाज में बधाई दी है.

परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पति राघव संग शादी से पहले कीं तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें कुछ तस्वीरें परिणीति और राघव की डेटिंग के दौरान की भी हैं, इन सभी तस्वीरों में यह हाई-प्रोफाइल कपल बेहद खूबसूरत दिख रहा है.

मेरा सबसे अच्छा गिफ्ट

परिणीति ने पति राघव को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, मेरे रागी...भगवान ने मुझे आपके रूप में सबसे अच्छा गिफ्ट दिया है, आपका दिमाग और बुद्धिमता मुझे बहुत इंप्रेस करती है, आपकी वैल्यूस, ईमानदारी, विश्वास मुझे एक अच्छा इंसान बनने की ओर ले जाती हैं, परिवार के प्रति आपका कमिटमेंट मुझे हर दिन आशीर्वाद की तरह महसूस होता है, आपकी चुप रहना मेरे लिए मेडिसन की तरह काम करता है, आज आफिशियल तौर पर मेरा फेवरेड डे है, क्योंकि इस दिन आप पैदा हुए हैं, मेरे लिए, हैप्पी बर्थडे हसबैंड मुझे वापस चुनने के लिए'. इस पोस्ट के साथ परिणीति ने गले मिलते दो रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.

बता दें, परिणीति ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह अपने पति के प्रति ज्याद पॉजेस्सिव दिख रही हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें कपल की डेटिंग की है. एक तस्वीर शादी के बाद की हैं और कुछ लंदन में शादी की शॉपिंक की तस्वीरें हैं.

कब हुई थी शादी?

परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 को राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर के किले उदयविलास में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. कपल ने परिजन और खास रिश्तेदारों के बीच यहां सात फेरे लिए थे. शादी के बाद परिणीति ससुराल दिल्ली रवाना हो गई थीं. अब परिणीति शादी के बाद अपने पति राघव का पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बता दें, कपल ने 13 मई 2023 को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई रचाई थी.

वहीं, परिणीति चोपड़ा के भाई शिवांग और सहज चोपड़ा ने जीजू राघव चड्डा को बर्थडे विश किया है और साथ ही सगाई और शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

ये भी पढे़ं : Parineeti Raghav: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी से तस्वीर वायरल, रेड ड्रेस में खूब जंच रहीं एक्ट्रेस

ये भी पढे़ं :Ragneeti Wedding : दुल्हन बनीं परिणीति ने राघव को पहनाई जयमाला, क्रीम रंग की ड्रेस में नजर आया कपल

Last Updated : Nov 11, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details