हैदराबाद :इस साल आईफा अवार्ड्स 2022 का आयोजन यस आईसलैंड (अबू धाबी) में हो रहा है. 4 जून को शो का समापन होगा. हिंदी सिनेमा के कई सितारे यहां धूम मचा रहे हैं. सलमान खान से लेकर टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर जैसे सेलेब्स यहां दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. यहां, मशहूर पंजाबी रैपर यो यो हनी सिंह भी दर्शकों के बीच समा बांध रहे हैं, लेकिन इस दौरान एक ऐसा भी वाकया देखने को मिला जब हनी सिंह गाते-गाते संगीत की दुनिया के सरताजों में से एक है एआर रहमान के चरणों में जा नतमस्तक हुए. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आईफा नाइट की कई तस्वीरों और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वहीं, सबका ध्यान उस वीडियो ने खींच लिया है, जिसमें रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा रहा है कि स्टेज पर गाते-गाते हनी सिंह स्टेज से नीचे उतरते हैं और शो में फर्स्ट रॉ में बैठे कंपोजर, सिंगर और सॉन्गराइटर एआर रहमान (AR Rahman) के पैरों में जाकर उनका आशीर्वाद लेते हैं.