मुंबई:घर खरीदना एक ऐसा सपना होता है, जिसे हर इंसान सच करना चाहता है. हालांकि, अपने सपनों के महल को खड़ा करने में लोगों की उम्र गुजर जाती है. इस बीच टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' की चाइल्ड एक्ट्रेस रुहानिका ने अपनी पैसों से घर खरीदा है. रुहानिका ने महज 15 साल की उम्र में खुद के कमाए पैसों से घर लिया है. गुडन्यूज की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को दी है.
बता दें कि रुहानिका ने इंस्टग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर खूबसूरत नोट भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा 'वाहेगुरु जी और मेरे माता-पिता के आशीर्वाद से आप सभी के साथ खुशी साझा कर रही हूं. नई शुरुआत को लेकर मेरा दिल भरा हुआ है और मैं बहुत आभारी हूं. मैंने खुद का घर खरीदकर एक बहुत बड़े सपने को पूरा किया है. यह मेरे और मेरे लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है. मैं इसे आप सभी के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती थी.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं और मेरे माता-पिता उन सभी प्लेटफॉर्म और अवसरों के लिए बहुत आभारी हैं, जिन्होंने मुझे इस सपने को हासिल करने में मदद की है. बेशक, यह मेरे माता-पिता की मदद और मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं होता और जब मैं यह लिख रहा हूं तो मुझे पता है कि मैं उन्हें पाकर कितना धन्य महसूस कर रही हूं. मेरी मां का विशेष उल्लेख जो कोई जादूगर हैं वह हर तरह से देसी मां हैं, जो एक-एक पैसा बचाती हैं और उसे दोगुना करती हैं.
केवल भगवान और वह जानते हैं कि वह यह कैसे करती हैं. यह सिर्फ शुरुआत है. मैं पहले से ही बड़े सपने देख रही हूं, मैं अपने सपनों का पीछा करूंगी और भी कड़ी मेहनत करूंगी...अगर मैं कर सकता हूं तो आप भी कर सकते हैं. इसलिए सपने देखें, अपने सपनों का पालन करें और यह निश्चित रूप से एक दिन सच होगा. फोटोज में रुहानिका अपने हाथ में ड्रीम होम की चाबी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. बाकी तस्वीरों में उन्हें पिता के साथ सोफे पर बैठकर पोज देते नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें:आलिया भट्ट से महेश बाबू तक, स्टार्स ने फैन्स को दी नए साल की शुभकामनाएं, बोलें- आप हमेशा खुश रहें