हैदराबाद :मास स्टार और फैंस के लिए 'डार्लिंग' प्रभास ने बॉक्स ऑफिस पर अपना बाहुबली वाला जलवा एक बार दिखा दिया है. इस बार प्रभास ने केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ फिल्म 'सालार' से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया है. सालार आज 22 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई है. फिल्म सालार ओपनिंग डे पर 100 करोड़ के कलेक्शन के करीब दिख रही है. यह आंकड़ा सिर्फ इंडिया का है. सालार ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन करती है, यह देखना बाकी है. वहीं, बात करेंगे इंडियन सिनेमा की अब तक की बॉलीवुड और साउथ की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों के बारे में.
बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में ऑफ इंडियन सिनेमा (SO FAR)
1. आरआरआर
वर्ल्डवाइड- 223.5 करोड़
इंडिया- 133 करोड़
रिलीज ईयर - 2022
2. बाहुबली- 2
वर्ल्डवाइड- 214.5 करोड़
इंडिया- 121 करोड़
रिलीज ईयर - 2017
3. केजीएफ- 2
वर्ल्डवाइड- 164.5 करोड़
इंडिया- 116
रिलीज ईयर - 2022
7. सालार
वर्ल्डवाइड-
इंडिया- 90 से 95 करोड़
रिलीज ईयर - 2023
4. लियो
वर्ल्डवाइड- 145 करोड़
इंडिया- 68 करोड़
रिलीज ईयर- 2023
5. आदिपुरुष
वर्ल्डवाइड- 140 करोड़
इंडिया - 86.75 करोड़
रिलीज ईयर - 2023