मुंबई:जैसे-जैसे हम 2023 को अलविदा कहने के करीब पहुंच रहे हैं, कई सारी यादों को भी अपने साथ लेकर 2024 में जा रहे हैं. इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी हमे एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और ऐसे कई मौके दिए जिन्होंने लाखों चेहरों पर मुस्कान बिखेरी. ब्लॉकबस्टर फिल्मों और हिट गानों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री ने कई ऐसे छोटे-छोटे मोमेंट्स दिए जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. आइए आपको इन खास मोमेंट्स की एक झलक दिखाते हैं...
1. विक्की कौशल: Obsessed
इस साल अगर किसी शॉर्ट वीडियो ने सुर्खियां बटोरी हैं तो वो है विक्की कौशल का ओबेस्ड. जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया, और विक्की कौशल के मूव्स को बेहद पसंद किया है. उनके सिंपल डांस ने खूब वाहवाही लूटी.
2. दीपिका पादुकोण: 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव'
सोशल मीडिया सेंसेशन दीपिका पादुकोण ने 'जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव' ट्रेंड में हिस्सा लेकर सभी को प्रभावित किया. जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव इस साल का सबसे ट्रेंडिंग वायरल मोमेंट था.
3. आयुष्मान खुराना: 'मोये मोये' ट्रेंड