हैदराबाद : बॉलीवुड में हर साल स्टार किड्स की एंट्री होती है. मौजूदा और जाते साल 2023 में शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. इन स्टार किड्स ने फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रखा है. लेकिन मौजूदा साल में इन 7 स्टार किड्स की एंट्री अभी भी नहीं हो पाई है, जिनकी उम्मीद की जा रही थी. आइए जानते हैं 2024 में क्या हैं इनके बॉलीवुड में आने का चांस?
राशा थडानी
90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन की फुल ऑफ ग्लैमरस बेटी राशा थडानी ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और वह आए दिन अपनी खूबसूरती के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कहा जा रहा है कि राशा साल 2024 में अभिषेक कपूर की अनटाइटल फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी. कहा जा रहा है कि यह फिल्म फरवरी 2024 में रिलीज होगी.
इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान की दूसरी संतान इंब्राहिम अली खान अब बॉलीवुड के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन साल 2023 में उन्हें मौका नहीं मिला. अब करण जौहर अपनी टेंपरेरी फिल्म टाइटल 'सरजमीं' से बॉलीवुड में आ रहे हैं. इस फिल्म को कयोज ईरानी डायरेक्ट करेंगे, जोकि एक्टर बोमन ईरानी के बेटे हैं. इस फिल्म में काजोल अहम रोल में दिख सकती हैं.
शनाया कपूर
एक्टर संजय कपूर की बेटी और सुहाना खान की ग्लैमरस बेस्टी शनाया कपूर बॉलीवुड से नहीं बल्कि साउथ सिनेमा से फिल्मों एंट्री करेंगी. शनाया साउथ सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर फिल्म वृषभ में दिखेंगी. इसके अलावा शनाया के पास करण जौहर की फिल्म बेधड़क भी है, जिसमें वह लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा के साथ लीड रोल में होंगी.
पश्मीना रोशन