हैदराबाद :हर साल इंडियन सिनेमा में सभी इंडस्ट्री को मिलाकर हजारों फिल्में और वेब-सीरिज बनती हैं और यह जायज है कि कोई ना कोई फिल्म या वेब-सीरीज अपने कंटेट से जरूर बवाल काटेगी. हर साल की तरह साल 2023 में भी बॉलीवुड और साउथ से कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने पूरे देश में बवाल मचा दिया था. इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और साउथ सुपरस्टार प्रभास की इन फिल्मों ने देश में सबसे ज्यादा बवाल करवाया था. आइए जानते हैं, साल 2023 में सबसे ज्यादा बवाल काटने वाली फिल्म कौन-कौन सी हैं, जिन्होंने बवाल के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई भी की.
पठान
साल 2023 में सबसे पहली विवादित फिल्म थी शाहरुख खान की 'पठान'. शाहरुख ने फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड में कमबैक किया था. पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. पठान के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका पादुकोण की बिकिनी के कलर पर खूब कलेश मचा था और देशभर में फिल्म को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुआ था. यहां तक कि शाहरुख और दीपिका को जान से मारने की धमकी तक मिली थी.
रिलीज डेट - 25 जनवरी 2023
कमाई - 1048 करोड़
द केरल स्टोरी
साल 2022 की सबसे विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने साल 2023 में भी अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' से देश में खूब बवाल करवाया था. फिल्म में धर्मातंरण का मुद्दा देशभर में खूब गरमाया था और फिल्म को लव जेहाह के एंगल से जोड़कर डायरेक्टर पर निशाना साधा गया था. बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाना नहीं छोड़ा था.
रिलीज डेट- 5 मई 2023
कमाई - 303.97 करोड़
आदिपुरुष
साल 2023 की सबसे विवादित फिल्म का अवार्ड अगर किसी फिल्म को दिया जाए तो वह प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष'. 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भगवान राम और उनके इतिहास का खूब सत्यनाथ किया था. फिल्म निर्देशक ओम राउत को देश ही नहीं विदेश में भी इस फिल्म के लिए खूब गालियां पड़ी थीं. आदिपुरुष में राम, रावण और हनुमान के लुक से लेकर वीएफएक्स तक ने दर्शकों का खूब पारा हाई किया था. इस फिल्म की सबसे ज्यादा फजीहत इसके बेहुदे और भद्दे डायलॉग की वजह से भी हुई थी.
रिलीज डेट - 16 जून 2023
कमाई - 353 करोड़
ओएमजी 2