Year Ender 2023 : इस साल सिर चढ़कर बोला OTT का जादू, जानें कौन-सी वेब सीरीज रहीं Hit - 2023 की टॉप फ्लॉप वेब सीरीज
Year Ender 2023: इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज स्ट्रीम हुई, जिसमें से कुछ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही, तो कुछ नाकाम रही. चलिएल एक नजर डालते हैं इस साल की हिट वेब सीरीज पर...
मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह साल काफी शानदार रहा है. इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रही. वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कई वेब सीरीज ने दर्शकों का दिल जीता. वहीं, कई ऐसी सीरीज भी रही, जो बुरी तरह से पिट गई. आईएमडीबी (द इंटरनेट मूवी डेटाबेस) ने बीते कुछ हफ्ते पहले ही इस साल की टॉप वेब सीरीज की लिस्ट जारी की थी. आइए एक नजर डालते हैं उन टॉप 5 वेब सीरीज के बारे में, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिट रही...
इस साल ओटीटी पर हिट रहीं ये वेब सीरीज
असुर-2 बॉम्बे फेबल्स की निर्मित 'असुर 2' में अरशद वारसी, बरुण सोबती, रिद्धि डोगरा समेत कई कलाकार हैं. इस सीरीज का पहला सीजन वूट पर स्ट्रीम हुआ था, जबकि दूसरा सीजन जियो सिनेमा पर स्ट्रीम पर हुआ. यह सीरीज, अंग्रेजी सब-टाइटल के साथ हिंदी, बांग्ला के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी और भोजपुरी में जैसी भाषाओं में उपलब्ध है. आईएमडीबी की लिस्ट में इस सीरीज को पांचवां स्थान मिला है.
राणा नायडू
साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती, सुरवीन चावला जैसी सितारों से सजी 'राणा नायडू' ने दर्शकों काफी पसंद आया है. सुरवीन चावला और राणा दग्गुबाती स्टारर वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में स्ट्रीम हुई.
द नाइट मैनेजर
यह सीरीज टॉम हिडलेस्टन और ह्यूग लॉरी स्टारर हॉलीवुड वेब सीरीज का ऑफिशियल रीमेक है. इंडियन वर्जन में आदित्य रॉय कपूर के साथ अनिल कपूर हैं. संदीप मोदी की निर्मित यह सीरीज डिज्नी + हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई थी. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी और बंगाली में भाषाओं में स्ट्रीम किया था.
गन्स और गुलाब्स
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव, दुलकर सलमान, गुलशन देवैया स्टारर सीरीज में कॉमेडी के साथ ब्लडशेड और वॉयलेंस को भी दिखाया गया है. राज और डीके द्वारा प्रोड्यूज की गई यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर हिंदी, मलयालम और तेलुगु में स्ट्रीम हुई.
फर्जी
इस टॉम एंड जेरी-ईश ब्लैक कॉमेडी में शाहिद कपूर और स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में विजय सेतुपति को एक एंटरटेनमेंट सीरीज के लिए एकदम सही तरीके से ओटीटी पर उतारा गया है. इसमें भुवन अरोड़ा, के. के. मेनन और राशि खन्ना भी अहम भूमिका में नजर आई हैं. वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में देख सकते हैं; हिंदी के अलावा इन सभी भाषाओं और अंग्रेजी के सब-टाइटल के साथ उपलब्ध है. यह सीरीज इस साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज है.