दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2023 : इन 10 हॉलीवुड फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई, भारत में खूब चली थीं ये 2 फिल्में - ईयर एंडर 2023

Year Ender 2023 : हॉलीवुड फिल्मों ने भी साल 2023 में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा बटोरा. साल 2023 में ये हैं 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में. इन 2 हॉलीवुड फिल्मों ने भारत में किया था बड़ा कारोबार.

Year Ender 2023
हॉलीवुड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 5:27 PM IST

हैदराबाद :भारतीय सिनेप्रमियों में हॉलीवुड फिल्मों के लेकर शुरू से ही लगाव रहा है. ऐसे में हॉलीवुड के लिए भारत भी सिनेमा के लिहाज से एक बड़ा बाजार है. ऐसे में हॉलीवुड अपनी बड़ी फिल्मों को भारत में रिलीज करने से कभी चूकता नहीं हैं. साल दर साल कोई ना कोई बड़ी हॉलीवुड फिल्म भारत में रिलीज होती और मोटा पैसा कमाती है. इस साल हॉलीवुड से इन 10 फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की है. वहीं, इनमे से इन दो फिल्मों ने तो इंडियन बॉक्स ऑफिस को ही हिला डाला था.

  • साल 2023 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग हॉलीवुड फिल्में

एंटमैन एंड वैस्प : क्वांटमैनिया

कमाई- 476 मिलियन डॉलर (वर्ल्डवाइड)

रिलीज डेट- 17 फरवरी 2023

एलीमेंटल

कमाई - 479 मिलियन डॉलर (वर्ल्डवाइड)

रिलीज डेट 16 जून 2023

मिशन इंपॉसिबल

कमाई- 567 मिलियन डॉलर मिलियन डॉलर (वर्ल्डवाइड)

रिलीज डेट - 12 जुलाई 2023

द लिटिल मर्मेड

कमाई- 568.8 मिलियन डॉलर (वर्ल्डवाइड)

रिलीज डेट 26 मई 2023

स्पाइडर-मैन: अक्रॉस दा स्पाईडर वर्स

कमाई - 684.9 मिलियन डॉलर (वर्ल्डवाइड)

रिलीज डेट 2 जून 202

फास्ट एक्स

कमाई- 707.6 मिलियन डॉलर (वर्ल्डवाइड)

रिलीज डेट- 19 मई 2023

गार्डियन ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3

कमाई- 845.4 मिलियन डॉलर (वर्ल्डवाइड)

रिलीज डेट 5 मई 2023

ओपेनहाइमर

कमाई- 951.4 मिलियन डॉलर (वर्ल्डवाइड)

रिलीज डेट- 21 जुलाई 2023

भारत में कमाई - 148 से 150 करोड़

द सुपर मारियो ब्रॉस मूवी

कमाई- 1.34 बिलियन डॉलर (वर्ल्डवाइड)

रिलीज डेट -5 अप्रैल 2023

बार्बी

कमाई- 1.36 बिलियन डॉलर (वर्ल्डवाइड)

रिलीज डेट- 21 जुलाई 2023

भारत में कमाई- 45 करोड़

ये भी पढे़ं :

Year Ender 2023 : जितना बड़ा काटा बवाल, उससे ज्यादा की कमाई, ये हैं साल की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्में

Year Ender 2023 : साउथ सिनेमा पर भारी पड़ा बॉलीवुड, इन 5 फिल्मों से की 4 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details