हैदराबाद : साउथ सिनेमा के लिए साल 2023 ज्यादा खास नहीं रहा है. मौजूदा साल में साउथ सिनेमा लवर्स ने राम चरण, जूनियर एनटीआर, महेश बाबू और अल्लू अर्जुन और केजीएफ स्टार यश की फिल्मों को मिस किया है. साल 2023 में इनमें से किसी भी स्टार की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. ऐसे में साल 2023 में साउथ सिनेमा कमाई में बॉलीवुड से पिछड़ गया, लेकिन साल 2024 में साउथ फिल्मों की लिस्ट देखने के बाद पता चलेगा कि अगले साल बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होगा. आइए जानते हैं, साल 2024 में साउथ सुपरस्टार की कौन-सी फिल्में रिलीज हो रही हैं.
कल्कि एडी 9828
पैन इंडिया फिल्म कल्कि एडी 9828 में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पटानी को लीड रोल में देखा जाएगा. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.
गुंटूर कारम
साल 2024 में महेश बाबू भी फिल्मी पर्दे पर नहीं दिखे, लेकिन अब फिल्म गुंटूर कारम से वह साल 2024 का आगाज करेंगे. फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी 2024 है. फिल्म में महेश बाबू के साथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी.
लाल सलाम
मौजूदा साल 2023 में फिल्म जेलर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले थलाइवा रजनीकांत साल 2024 में फिल्म लाल सलाम से बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिल्म झंडे गाड़ने के लिए तैयार हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी 2024 बताई जा रही है.
थांगलन
तमिल सुपरस्टार विक्रम स्टारर फिल्म थंगलान भी साल 2024 में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी होंगी. फिल्म को पा. रंजीत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की रिलीज डेट 26 जनवरी है.
पुष्पा 2
अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 से साल 2024 में धमाका करेंगे. फिल्म पुष्पा की कामयाबी के बाद से स्टाइलिश स्टार की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.
कांतारा- ए लीजेंड : चैप्टर 1
मौजूदा साल में कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी ने फिल्म कांतारा- ए लीजेंड : चैप्टर 1 की पहली झलक दिखलाई जो कि साल 2022 में रिलीज हुई कांतारा का प्रीक्वल है. कांतारा- ए लीजेंड : चैप्टर 1 साल 2024 में रिलीज होगी.
गेम चेंजर