दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2023 : 'जमाल कुडू' से 'झूमे जो पठान', साल के 10 सबसे हिट गाने, जानें किसे मिले सबसे ज्यादा व्यूज - ईयर एंडर हिट बॉलीवुड सॉन्ग

Popular Songs of Year 2023 : साल 2023 में जमाल कुडू से पहले इन 10 गानों ने धमाका मचाया था और लोगों ने जमकर इन गानों को इन्जॉय किया. आपका कौनसा है फेवरेट और किसे मिले सबसे ज्यादा व्यूज. यहां जानें.

Popular Songs of Year 2023
साल के 10 सबसे हिट गाने

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 3:23 PM IST

हैदराबाद : पुराना साल 2023 जा रहा है और नया साल 2024 आ रहा है. पुराने साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर आधा खत्म हो चुका है और अब लोगों के बीच नए साल 2024 के जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है. पुराना साल 2023 बॉलीवुड के लिहाज से हिट साबित हुआ है. साउथ सिनेमा 2022 में हिट रहा तो साल 2023 में बॉक्स ऑफिस प बॉलीवुड का डंका बजा. अब इसमें फिल्म हो या गाने. गानों से याद आया साल 2023 में बॉलीवुड से एक से एक हिट सॉन्ग ने लोगों का मनोरंजन किया. ऐसे में जाते साल 2023 की यादों को ताजा करते हुए जानेंगे उन हिट हिंदी सॉन्ग के बारे में जिन्होंने मौजूदा साल में खूब नाचने-कूदने पर मजबूर किया है. फिलहाल हर किसी की जुबां पर एनिमल का सॉन्ग जमाल कुडू जमा हुआ है.

जमाल कुडू

रणबीर कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू ने धमाल मचाया हुआ है. इस गाने महज कुछ घंटों में मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर इस गाने पर जमकर रील बन रही हैं.

व्यूज- 18 मिलियन (तीन दिन पहले रिलीज)

सारी दुनिया जला देंगे

फिल्म एनिमल का जबरदस्त सॉन्ग सारी दुनिया जला देंगे भी लोगों के बीच खूब हिट हो रहा है. इस गाने को पंजाबी गीतकार जानी ने लिखा है और उनकी टीम के सिंगर बी प्राक ने इसे बड़े ही शानदार ढंग से गाया है.

व्यूज- 36 मिलियन

अर्जन वैली

वहीं, एनिमल का तीसरा हिट सॉन्ग अर्जन वैली भी चार्टबस्टर में टॉप पर है. इस गाने को पंजाबी सिंगर भूपिंदर बब्बल ने गाया है.

व्यूज- 86 मिलियन

प्यार होता-होता पहली बार

मौजूदा साल में रणबीर कपूर की पहली रिलीज फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का हिट 'प्यार होता-होता कई बार है' भी नौजवानों की जुबां पर लंबे समय तक रटा रहा. व्यूज- 113 मिलियन

फिर और क्या चाहिए

बॉलीवुड के शानदार एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. साथ इस फिल्म के गाने 'फिर और क्या चाहिए' आज भी सुना जा रहा है. इसे अरिजीत सिंह ने गाया है.

व्यूज- 221 मिलियन

तेरे वास्ते

फिल्म जरा हटके जरा बचके का दूसरा गाना 'तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा' भी साल 2023 की हिट सॉन्ग की लिस्ट में शामिल है. अरिजीत सिंह ने ही इस सॉन्ग का अपनी आवाज दी है.

व्यूज- 86 मिलियन

चलैया

वहीं, साल 2023 में फिल्म पठान से कमबैक करने वाले शाहरुख खान ने फिल्म जवान से भी बड़ा धमाका किया था. फिल्म का सॉन्ग 'चलैया' काफी हिट हुआ और इस पर देश और विदेश में खूब रील बनी.

व्यूज- 254 मिलियन

जिंदा बंदा

वहीं, जवान का गाना जिंदा बंदा भी शाहरुख खान के फैंस के बीच छाया रहा. जिंदा बंदा में शाहरुख खान की हैंडसमनेस और उनका एनर्जेटिक डांस उनके फैंस को खूब भाया.

व्यूज- 98 मिलियन

क्या लोगे तुम

इसके अलावा म्यूजिक एलबम में साल 2023 में जानी और बी प्राक की जोड़ी ने क्या लोगे तुम गाने से धमाल मचाया. इस गाने में अक्षय कुमार और अमायरा दस्तूर लीड रोल में हैं.

व्यूज- 327 मिलियन

हीरिए-हीरिए

साल 2023 में एक और वीडियो एलबम हीरिए भी छाया है. इस लव-रोमांटिक सॉन्ग को जसलीन रॉयल और अरिजीत सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने में खुद जसलीन ने एक्ट किया और उनके साथ साउथ एक्टर दुलकर सलमान नजर आए हैं.

व्यूज- 233 मिलियन

झूमे जो पठान

साल 2023 की शुरुआत शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान से हुई थी और इसका गाना 'झूमे जो पठान' खूब हिट हुआ था. इस गाने को अरिजीत और सुक्रीति कक्कड़ ने गाया था, जिसे विशाल-शेखर की हिट म्यूजिशियन जोड़ी ने तैयार किया था.

व्यूज-786 मिलियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details