हैदराबाद : पुराना साल 2023 जा रहा है और नया साल 2024 आ रहा है. पुराने साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर आधा खत्म हो चुका है और अब लोगों के बीच नए साल 2024 के जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है. पुराना साल 2023 बॉलीवुड के लिहाज से हिट साबित हुआ है. साउथ सिनेमा 2022 में हिट रहा तो साल 2023 में बॉक्स ऑफिस प बॉलीवुड का डंका बजा. अब इसमें फिल्म हो या गाने. गानों से याद आया साल 2023 में बॉलीवुड से एक से एक हिट सॉन्ग ने लोगों का मनोरंजन किया. ऐसे में जाते साल 2023 की यादों को ताजा करते हुए जानेंगे उन हिट हिंदी सॉन्ग के बारे में जिन्होंने मौजूदा साल में खूब नाचने-कूदने पर मजबूर किया है. फिलहाल हर किसी की जुबां पर एनिमल का सॉन्ग जमाल कुडू जमा हुआ है.
जमाल कुडू
रणबीर कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू ने धमाल मचाया हुआ है. इस गाने महज कुछ घंटों में मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर इस गाने पर जमकर रील बन रही हैं.
व्यूज- 18 मिलियन (तीन दिन पहले रिलीज)
सारी दुनिया जला देंगे
फिल्म एनिमल का जबरदस्त सॉन्ग सारी दुनिया जला देंगे भी लोगों के बीच खूब हिट हो रहा है. इस गाने को पंजाबी गीतकार जानी ने लिखा है और उनकी टीम के सिंगर बी प्राक ने इसे बड़े ही शानदार ढंग से गाया है.
व्यूज- 36 मिलियन
अर्जन वैली
वहीं, एनिमल का तीसरा हिट सॉन्ग अर्जन वैली भी चार्टबस्टर में टॉप पर है. इस गाने को पंजाबी सिंगर भूपिंदर बब्बल ने गाया है.
व्यूज- 86 मिलियन
प्यार होता-होता पहली बार
मौजूदा साल में रणबीर कपूर की पहली रिलीज फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का हिट 'प्यार होता-होता कई बार है' भी नौजवानों की जुबां पर लंबे समय तक रटा रहा. व्यूज- 113 मिलियन
फिर और क्या चाहिए
बॉलीवुड के शानदार एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. साथ इस फिल्म के गाने 'फिर और क्या चाहिए' आज भी सुना जा रहा है. इसे अरिजीत सिंह ने गाया है.
व्यूज- 221 मिलियन
तेरे वास्ते