दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2023: 'फाइटर' से 'कल्कि 2898 AD' समेत 2024 में आ रहीं ये 10 फुल ऑफ एक्शन-थ्रिलर फिल्में - बॉलीवुड और साउथ सिनेमा

Action Movies in 2024 : बॉलीवुड और साउथ सिनेमा साल 2024 में एक से एक बड़ी और हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्में लेकर आ रहे हैं. साल 2024 की जनवरी से दिसंबर तक कौन-कौन सी एक्शन फिल्म होगी रिलीज यहां देखें.

Year Ender 2023
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 10:12 AM IST

हैदराबाद : पूरी दुनिया इस वक्त नये साल 2024 के स्वागत की तैयारी कर रही है. साल 2023 को खत्म होने में अब बस तीन दिन बचे हैं और फिर हम सबके सामने साल 2024 खड़ा होगा. ऐसे में नया साल सिनेमा के लिहाज से बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है, क्योंकि साल 2024 में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा से एक से एक मोस्ट अवेटेड फिल्म में रिलीज होने जा रही हैं. इस कड़ी में हम बात करेंगे साल 2024 में रिलीज होने वाली उन बॉलीवुड और साउथ एक्शन फिल्मों की जो मोस्ट अवेटेड लिस्ट में शुमार हैं.

  • बॉलीवुड एक्शन फिल्में 2024

फाइटर

बॉलीवुड के लिए साल 2023 की तरह साल 2024 की शुरुआत भी डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म से होगी. मौजूदा साल में सिद्धार्थ ने शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार आगाज किया था. अब बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर सिद्धार्थ यही इतिहास ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर से दोहराना चाहते हैं. फिल्म फाइटर 25 जनवरी 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. फाइटर इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म है. इसमें दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम रोल में होंगे.

योद्धा

कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की वार जोन फिल्म योद्धा अब साल 2024 में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी, जिसे पुष्कर ओझा और सागर आंब्रे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सिद्धार्थ के साथ दिशा पटानी लीड रोल में होंगी. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं.

देवा

बॉलीवुड के कबीर सिंह यानि शाहिद कपूर साल 2024 में बतौर एक्शन एक्टर उतर रहे हैं. फिल्म देवा में शाहिद के साखथ कुबरा सैत और पूजा हेगड़े दिखेंगी. फिल्म 11 अक्टूबर 2024 में रिलीज होगी. इसे रोशन एंड्रयूस बना रहे हैं.

सिंघम अगेन

रोहित शेट्टी सिंघम की तीसरी किस्त साल 2024 में ला रहे हैं. अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.

बड़े मियां छोटे मियां

एक्शन फिल्मों में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ स्टारर, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, जाह्नवी कपूर, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ईद 2024 के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म का टीजर 26 जनवरी 2024 (गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगा.

स्काई फोर्स

अभिषेक कपूर और संदीप केवलानी के डायरेक्शन की फिल्म स्काई फोर्स फुल ऑफ एक्शन फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, निम्रत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया लीड रोल में हैं. फिल्म इंडियन एयरफोर्स की एक सच्ची घटना पर आधारित होगी. फिल्म 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी.

  • साउथ एक्शन फिल्में 2024

पुष्पा 2

साल 2024 में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 भी रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. फिल्म 15 अगस्त को सिंघम अगेन से बॉक्स ऑफिस पर लोहा लेगी.

गेम चेंजर

ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर स्टार राम चरण साल 2024 में फिल्म गेम चेंजर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म में राम चरण एक आईएएस ऑफिसर के रोल में होंगे. फीमेल लीड में कियारा आडवाणी होंगी. फिल्म साल 2024 में ही रिलीज होगी.

कल्कि 2898 एडी

पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी साल 2024 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज से करने के लिए तैयार है. फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म की स्टारकास्ट प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पटानी अहम रोल में होंगे. फिल्म तगड़े वीएफएक्स के साथ एक्शन भी देखा जाएगा. फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन हैं.

देवरा पार्ट 1

आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर की साल 2023 में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई और अब वह साल 2024 में फिल्म देवरा पार्ट 1 से बॉक्स ऑफिस पर उतर रहे हैं. फिल्म में सैफ अली खान विलेन और जाह्नवी कपूर भी हैं. फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसे कोराताला शिवा ने बनाया है.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2023 : पॉपुलर और पैसा वसूल हैं ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, देशभर में खूब मचा इनका शोर
Last Updated : Dec 30, 2023, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details