हैदराबाद : पूरी दुनिया इस वक्त नये साल 2024 के स्वागत की तैयारी कर रही है. साल 2023 को खत्म होने में अब बस तीन दिन बचे हैं और फिर हम सबके सामने साल 2024 खड़ा होगा. ऐसे में नया साल सिनेमा के लिहाज से बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है, क्योंकि साल 2024 में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा से एक से एक मोस्ट अवेटेड फिल्म में रिलीज होने जा रही हैं. इस कड़ी में हम बात करेंगे साल 2024 में रिलीज होने वाली उन बॉलीवुड और साउथ एक्शन फिल्मों की जो मोस्ट अवेटेड लिस्ट में शुमार हैं.
- बॉलीवुड एक्शन फिल्में 2024
फाइटर
बॉलीवुड के लिए साल 2023 की तरह साल 2024 की शुरुआत भी डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म से होगी. मौजूदा साल में सिद्धार्थ ने शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार आगाज किया था. अब बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर सिद्धार्थ यही इतिहास ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर से दोहराना चाहते हैं. फिल्म फाइटर 25 जनवरी 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. फाइटर इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म है. इसमें दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम रोल में होंगे.
योद्धा
कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की वार जोन फिल्म योद्धा अब साल 2024 में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी, जिसे पुष्कर ओझा और सागर आंब्रे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सिद्धार्थ के साथ दिशा पटानी लीड रोल में होंगी. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं.
देवा
बॉलीवुड के कबीर सिंह यानि शाहिद कपूर साल 2024 में बतौर एक्शन एक्टर उतर रहे हैं. फिल्म देवा में शाहिद के साखथ कुबरा सैत और पूजा हेगड़े दिखेंगी. फिल्म 11 अक्टूबर 2024 में रिलीज होगी. इसे रोशन एंड्रयूस बना रहे हैं.
सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी सिंघम की तीसरी किस्त साल 2024 में ला रहे हैं. अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.
बड़े मियां छोटे मियां