दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2023 : '...दुनिया जला दूंगा पापा', ये हैं 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के दमदार डायलॉग्स, आपका कौनसा है फेवरेट? - Best Filmy Dialogues

Best Filmy Dialogues : रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का दमदार डायलॉग '....दुनिया जला दूंगा पापा' समेत यह हैं साल 2023 की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के दमदार डायलॉग्स.

Year Ender 2023
दमदार डायलॉग्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 5:12 PM IST

हैदराबाद : साल 2023 में बॉलीवुड से एक के बाद एक हिट फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. साल 2023 अभी तक एक्शन फिल्मों के नाम रहा. इसमें शाहरुख खान की पठान और जवान. सनी देओल की गदर 2 तो वहीं, रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म एनिमल शामिल हैं. इन सभी फिल्मों में एक्शन-थ्रिलर और मारधाड़ से लेकर मारकाट तक देखी गई. इसके अलावा इन फिल्मों के धांसू डायलॉग्स भी दर्शकों की जुबां पर रटे हुए हैं. साल 2023 में जाते-जाते बात करेंगे उन इस साल रिलीज हुई उन फिल्मों के दमदार डायलॉग्स की जिन्हें सुनकर आज भी रोंगटे खड़े होते हैं.

पठान

25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान में बोला गया शाहरुख खान का डायलॉग.

'पार्टी पठान के घर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा ही और पटाखे भी लाएगा'

तू झठी मैं मक्कार

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर का आजकल कल की रिलेशनशिप पर शानदार डायलॉग

'आजकल के रिश्ते में घुसना आसान है, इससे निकलना मुश्किल, रिश्ता जोड़ना आसान है और तोड़ना मुश्किल'

गदर 2

गदर 2 से बॉलीवुड में कमबैक करने वाला सनी देओल ने एक बार फिर अपने तारा सिंह अवतार से बॉक्स ऑफिस हिला दिया था. गदर-एक प्रेमकथा की तरह गदर 2 भी अपने डायलॉग से हिट हुई. सनी देओल का पाक हुकूमत को बोला गया डायलॉग.

'किससे आजादी दिलाओगे तुम... अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले न हिंदुस्तान में बसने का, तो आधे से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा. कटोरा लेकर भीख मांगोगे तो भीख भी नहीं मिलेगी.'

टाइगर 3

'भाईजान' सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका किया. 'टाइगर' सलमान खान का दुश्मनों के लिए डायलॉग.

'जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हारा नहीं'

जवान

सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 में अपनी दूसरी फिल्म 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सबसे ऊंचे झंडे गाड़े. फिल्म जवान में बाप और बेटे का रोल करने वाले शाहरुख खान ने दुश्मन के बेटे को मारने के बाद...कहा

'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर'

एनिमल

साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है. रणबीर कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी ये तीनों सबसे ज्यादा फेमस हो रहे हैं. फिल्म में बाप-बेटे की लव बॉन्डिंग दिखाई गई है. रणविजय के रोल में रणबीर अपने पिता बलबीर सिंह चौधरी (अनिल कपूर) को गोली लगने के बाद अपने दुश्मनों के लिए कहते दिखते हैं...

'आज के बाद एक खरोंच भी आई दुनिया जला दूंगा पापा'

ये भी पढे़ं : Year Ender 2023 : 'जमाल कुडू' से 'झूमे जो पठान', साल के 10 सबसे हिट गाने, जानें किसे मिले सबसे ज्यादा व्यूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details