दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2023 : दिसंबर में हुई बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई, इन 4 फिल्मों ने किया हजारों करोड़ का कलेक्शन - Box Office collection

Year Ender 2023 : साल 2023 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक बॉलीवुड और साउथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा बटोरा, लेकिन अकेले दिसंबर के महीने में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई हुई है.

Year Ender 2023
बॉक्स ऑफिस 2023 रिपोर्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 4:28 PM IST

हैदराबाद :साल 2023 में बॉलीवुड की नैया पार लगी है. कोरोना काल और सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड और इसके स्टार्स जो फजीहत हुई, उसे पूरी दुनिया ने देखा. साल 2022 में बॉलीवुड सुपरस्टार्स के लिए बेरहम साल साबित हुआ. लेकिन साल 2023 इतना मेहनबान हुआ कि कोरोनाकाल के दो सालों की भरपाई हो गई. साल 2023 के पहले महीने जनवरी में ही शाहरुख खान ने पठान से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर फिल्म इंडस्ट्री की कमाई को जोरदार खाता खोला. वहीं, जनवरी से दिसंबर तक बॉलीवुड और साउथ फिल्मों ने जमकर कमाई की. वहीं, बात करते हैं साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर की जिसमें बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई हुई.

जनवरी से मई (1873 करोड़)

25 जनवरी 2023 को शाहरुख खान की पहली एक्शन फिल्म पठान रिलीज हुई थी. फिल्म पठान ने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद फरवरी में कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली. साउथ सिनेमा से एक्टर नानी की फिल्म दशहरा ने वर्ल्डवाइड 118 करोड़ जुटाए थे. तू झूठी मैं मक्कार ने मार्च में रिलीज होकर 220 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, अप्रैल 2023 में सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 182 करोड़ कमाए. मई में द केरला स्टोरी रिलीज हुई, जिसने सबसे ज्यादा 303.97 करोड़ का बिजनेस किया था. जनवरी से मई पांच महीनों में बॉक्स ऑफिस पर 1653 करोड़ का कारोबार हुआ था.

जून से जुलाई (998 करोड़)

वहीं, जून में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हुई, जिसने 125 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. प्रभास स्टारर आदिपुरुष ने 353 करोड़ (वर्ल्डवाइड) और विक्की कौशल-सारा अली खान की जरा हटके जरा बचके ने वर्ल्डवाइड 115.89 करोड़ का कलेक्शन किया था. जून में इन तीन बड़ी फिल्मों ने मिलकर 593 करोड़ का कारोबार किया. जुलाई में करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई थी. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने 355 करोड़ रुपये कमाए थे.

अगस्त (1702 करोड़)

जेलर, गदर 2, ओएमजी 2 और ड्रीम गर्ल 2 अगस्त में रिलीज हुई थीं. गदर 2 ने 691 करोड़, ओएमजी 2 ने 221 करोड़ और ड्रीम गर्ल 2 ने वर्ल्डवाइड 140 करोड़ बटोरे थे. अगस्त में इन तीन बड़ी फिल्मों का कलेक्शन 1052 करोड़ रहा है. वहीं, साउथ फिल्म जेलर ने 650 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, 1052+650 करोड़ का टोटल 1702 करोड़ रुपये हुआ.

सितंबर (1276 करोड़)

फुकरे 3 और साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जवान रिलीज हुई थी. फुकरे 3 ने 128.37 करोड़ और 1148 करोड़ का बिजनेस किया. सितंबर के महीने में बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 1276.37 करोड़ रुपये की हुई.

अक्टूबर-नवंबर (1160 करोड़)

12th फेल, थैंक्यू फॉर कमिंग और साउथ फिल्म लियो रिलीज हुई थी. विक्रांत मेसी स्टारर फिल्म 12th फेल ने 70 और थैंक्यू फॉर कमिंग ने 9.64 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं, थलापति विजय की एक्शन फिल्म लियो ने अकेले ही वर्ल्डवाइड 615 करोड़ रुपये कमाए थे. नवंबर का महीना सलमान खान के नाम रहा. 12 नवंबर को दिवाली के दिन फिल्म टाइगर 3 की रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 466 करोड़ का कारोबार किया.

धमाकेदार दिसंबर (1877 करोड़)

साल 2023 का दिसंबर महीना बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. दिसंबर में चार बड़ी फिल्में एनिमल, सैम बहादुर, डंकी और सालार रिलीज हुईं. सैम बहादुर को छोड़कर तीनों फिल्में अभी भी बॉक्स ऑफिस कमाने में लगी हैं. इन चारों फिल्मों का टोटल 1877 करोड़ रुपये बैठता है.

दिसंबर में रिलीज हुईं फिल्में

एनिमल - 886 करोड़ ...कमाई जारी

सैम बहादुर -116 करोड़

डंकी - 323 करोड़ ...कमाई जारी

सालार पार्ट 1 सीजफायर- 550 करोड़ ...कमाई जारी

ये भी पढे़ं :

700 करोड़ी क्लब में 'एनिमल' 10वीं फिल्म, 'गदर 2' से 'जेलर' तक इन बॉलीवुड-साउथ फिल्मों को छोड़ा पीछे

Year Ender 2023 : 'एनिमल' समेत इन A सर्टिफिकेट फिल्मों ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, कलेक्शन पहुंचा 2 हजार करोड़

Year Ender 2023 : जितना बड़ा काटा बवाल, उससे ज्यादा की कमाई, ये हैं साल की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्में

Last Updated : Dec 30, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details