Year Ender 2023 : साउथ सिनेमा पर भारी पड़ा बॉलीवुड, इन 5 फिल्मों से की 4 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई - Bollywood beats South Cinema
Year Ender 2023 : साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा का राज चला था. वहीं, मौजूदा साल 2023 में बॉलीवुड ने बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा को कमाई के मामले में पछाड़ अपनी भरपाई कर ली है. जानें बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों ने कैसे साउथ सिनेमा को बॉक्स ऑफिस पर पिला दिया पानी.
हैदराबाद :सिनेमा के लिहाज से साल 2022 साउथ सिनेमा के नाम रहा था. साल 2022 में 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' ने अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के छक्के छुड़ा दिए थे. इन दोनों मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं, साल 2022 हिंदी सिनेमा कोई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दे पाया था. 'आरआरआर' और 'केजीफ 2' के साथ-साथ साल 2022 में 'कांतारा', 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1' और 'विक्रम' जैसी साउथ फिल्मों का डंका बजा था.
वहीं, साल 2022 में 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'भूल भुलैया 2', 'ब्रह्मास्त्र', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'दृश्यम 2' जैसी बॉलीवुड फिल्मों ने मोटी कमाई की थी, लेकिन साउथ फिल्मों की कमाई से पीछे रह गई थी. साल 2023 में एक भी साउथ फिल्म 1000 करोड़ तो क्या 700 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. वहीं, मौजूदा साल में बॉलीवुड ने दो 1000 करोड़ी, एक 800 करोड़ी और एक 500 करोड़ी फिल्म दी है. आइए जानते हैं, साल 2023 की साउथ और बॉलीवुड की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की कमाई का अंतर और बॉलीवुड ने साउथ सिनेमा से वर्ल्डवाइड कितना ज्यादा पैसा कमाया.
जेलर
बजट- 190 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन- 650 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन - 290.1 करोड़
घरेलू नेट कलेक्शन- 336.9 करोड़
वर्डिक्ट - ब्लॉकबस्टर
लियो
बजट- 210 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन- 615.5 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन - 287.9 करोड़
घरेलू नेट कलेक्शन- 341.9 करोड़
वर्डिक्ट - सुपर हिट
आदिपुरुष
बजट- 375 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन- 353.3 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन - 181.1 करोड़
घरेलू नेट कलेक्शन- 250.6 करोड़
वर्डिक्ट - फ्लॉप
पोन्नियन सेलवन पार्ट 2
बजट- 200 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन-343.5करोड़
ओवरसीज कलेक्शन - 164.8 करोड़
घरेलू नेट कलेक्शन- 176.4 करोड़
वर्डिक्ट - एवरेज
वारिषु
बजट- 175 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन- 292.8 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन - 148.9 करोड़
घरेलू नेट कलेक्शन- 177.6 करोड़
वर्डिक्ट - हिट
साउथ की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का टोटल बजट- 1150 करोड़
साउथ की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का टोटल-- 2255.1 करोड़
बॉलीवुड हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में
जवान
बजट- 300 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन- 1148.32 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन - 386.34 करोड़
घरेलू नेट कलेक्शन- 643.87 करोड़
वर्डिक्ट - मेगा ब्लॉकबस्टार ऑफ द ईयर 2023
पठान
बजट- 225 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन- 1050.3 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन - 396.02 करोड़
घरेलू नेट कलेक्शन- 543.05 करोड़
वर्डिक्ट - मेगा ब्लॉकबस्टर
एनिमल
बजट- 100 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन-842.48 करोड़ (18 दिन) कमाई जारी है...
ओवरसीज कलेक्शन - 223.86 करोड़
घरेलू नेट कलेक्शन- 519.64 करोड़
वर्डिक्ट - मेगा ब्लॉकबस्टर
गदर 2
बजट- 60 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन- 691.08 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन - 65.54 करोड़
घरेलू नेट कलेक्शन- 525.45 करोड़
वर्डिक्ट - ब्लॉकबस्टर
टाइगर 3
बजट- 300 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन- 466.33 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन -120.55 करोड़
घरेलू नेट कलेक्शन- 285.27 करोड़
वर्डिक्ट - हिट
साउथ की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का टोटल बजट- 985
बॉलीवुड की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का टोटल-- 4198.51 करोड़
बता दें, बॉलीवुड ने साल 2023 में अपनी 5 बड़ी हिट फिल्मों से कुल वर्ल्डवाइड कमाई 4198.51 की है और साउथ सिनेमा ने 2255.1 करोड़. मौजूदा साल में बॉलीवुड ने साउथ सिनेमा से 1943.41 करोड़ रुपये का ज्यादा बिजनेस किया है. वहीं, साउथ सिनेमा ने अपनी इन 5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों पर कुल बजट 1150 करोड़ और बॉलीवुड ने 985 करोड़ रुपये खर्च किया है. वहीं, इसका अंतर 192 करोड़ रुपये बैठ रहा है. यानि बॉलीवुड ने साउथ सिनेमा से कम लागत में ज्यादा कमाई कर डाली है.
साल 2022 का साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
आरआरआर और केजीफ 2 के साथ-साथ साल 2022 में कांतारा, पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1 और विक्रम जैसी साउथ फिल्मों का डंका बजा था. वहीं, साल 2022 में गंगूबाई काठियावाड़ी, भूल भुलैया 2, ब्रह्मास्त्र, द कश्मीर फाइल्स और दृश्यम जैसी बॉलीवुड फिल्मों ने मोटी कमाई की थी, लेकिन साउथ फिल्मों की कमाई से पीछे रहे थे.
वहीं, साल 2022 में बॉलीवुड की 5 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों ने कुल वर्ल्डवाइड कमाई 1542.15 की थी और वहीं, साउथ की 5 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों ने कुल वर्ल्डवाइड कमाई 3765.18 करोड़ रुपये की थी. यानि साल 2022 में साउथ सिनेमा ने बॉलीवुड से 2223.03 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए थे.