हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों के लिए 2023 काफी अच्छा रहा है. 'पठान','गदर-2', 'जवान', ' एनिमल' जैसी फिल्मों ने जहां सिनेमाघरों में धमाल मचाया, वहीं 'द नाइट मैनेजर', 'राणा नायडू', 'फर्जी' जैसी फिल्मों ने ओटीटी पर दर्शकों को एंटरटेन किया. इस साल कई सेलेब्स को ओटीटी पर रोमांचक शुरुआत करते हुए देखा गया. इन सितारों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर न केवल कदम रखा, बल्कि अपने दमदार एक्टिंग से फैंस और दर्शकों का ध्यान ओटीटी की ओर खींचा. ओटीटी पर कलाकारों का असाधारण प्रतिभा भी खुलकर देखने को मिल रहा है. तो चलिए आपको बताते कि इस साल किन-किन सितारों ने ओटीटी पर डेब्यू किया है...
इस साल ओटीटी डेब्यू करने वाले स्टार्स
शाहिद कपूर- फर्जी
जब वी मेट, कबीर सिंह जैसी बड़ी हिट फिल्म करने के बाद शाहिद कपूर ने इस साल 'फर्जी' से ओटीटी में डेब्यू किया. इसमें साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई. इस वेब सीरीज को डायरेक्ट राज एंड डीके ने किया है. क्राइम ड्रामा सीरीज 10 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी. शाहिद कपूर स्टारर इस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय स्ट्रीमिंग सीरीज बनकर उभरी है.
विजय सेतुपति- फर्जी
साउथ फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले विजय सेतुपति ने इसी साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने शाहिद कपूर के साथ फर्जी से ओटीटी डेब्यू किया. वेब सीरीज में वे एक पुलिस के किरदार में नजर आएं.
अनिल कपूर- 'द नाइट मैनेजर'
बॉलीवुड के मोस्ट स्टाइलिश और मल्टी टैलेंटेड एक्टर अनिल कपूर लगभग पांच दशकों से बड़े पर्दे पर दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. ओटीटी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए झक्कास एक्टर ने इस साल 'द नाइट मैनेजर' से ओटीटी पर डेब्यू किया. 66 साल के हैंडसम एक्टर अनिल कपूर ने सीरीज में बैड मैन की भूमिका में नजर आए थे.