हैदराबाद : साल 2023 को दम तोड़ने में अब सब 10 दिन बचे हैं. इधर, सिनेमाई स्टार्स के बीच नये साल का जश्न अब बस शुरू होने वाला है. साल 2023 सिनेमा के लिहाज (खासकर बॉलीवुड) से बंपर साल रहा है. इस साल साउथ सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा बटोरा है. वहीं, बॉलीवुड ने इस साल कमाई में साउथ सिनेमा को पीछे छोड़ा है. इसी के साथ उन बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने साल 2023 में बिग कमबैक किया है, जिनके स्टारडम पर खतरा मंडरा रहा था.
बॉबी देओल ने का भी हुआ बेड़ा पार
बता दें, लंबे अरसे से बॉलीवुड में फ्लॉप चल रहे बॉबी देओल ने रणबीर कपूर स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' से छाप छोड़ने वाला कमबैक किया है. एनिमल में बॉबी देओल 15 मिनट से ज्यादा स्क्रीन पर नहीं दिखे हैं, लेकिन फिल्म में उनका अबरार हक वाला विलेन रोल अब लोगों की आंखों मं बस चुका है. एनिमल से बॉबी देओल के लिए बॉलीवुड में और रास्ते खुल गए हैं. एनिमल ने बॉबी देओल को बड़ा कमबैक दिया है.
'पठान' से पार लगे 'किंग खान'
साल 2014 में फिल्म 'हैप्पी न्यूर ईयर' के बाद शाहरुख ने डियर जिंदगी (2016), फैन (2016), जब हैरी मेट सेजल (2017) और साल 2018 में जीरो जैसी फ्लॉप फिल्में दीं तो, उनका करियर खत्म मान लिया गया था. वहीं, साल 2023 में शाहरुख ने 'पठान' से बड़ा दांव खेला, जो सक्सेस रहा. फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड के बादशाह ने शानदार कमबैक किया और अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. वहीं, मौजूदा साल में शाहरुख खान की दूसरी फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस ही हिला डाला और पठान से ज्यादा कमाई कर डाली. आज 21 दिसंबर को किंग खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म 'डंकी' रिलीज हो गई है.
सनी देओल ने 'गदर 2' से उड़ाया गर्दा
इधर, 80 और 90 के दशक में एक से एक हिट फिल्म देने वाले सनी देओल का फिल्म करियर खत्म मान लिया गया था. सनी ने पिछली हिट फिल्म कब दी थी ये तो उन्हें भी नहीं पता होगा. साल 2001 में 'गदर-एक प्रेम कथा' और साल 2007 में फिल्म 'अपने' सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्में हैं. इन दोनों फिल्मों का निर्देशन 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया था. अब 'गदर 2' से एक बार फिर अनिल शर्मा ने बॉलीवुड को सनी देओल लौटा दिया है. सनी ने एक बार फिर 'तारा सिंह' बनकर 'गदर 2' से बड़ा कमबैक किया है. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 691 करोड़ रुपये कमाए हैं.