दिल्ली

delhi

Year Ender 2023 : बॉलीवुड-साउथ सिनेमा की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में, जानें इस लिस्ट में किसने मारी बाजी?

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 9:44 AM IST

Updated : Dec 20, 2023, 4:37 PM IST

Year Ender 2023 : साल 2023 में इन 8 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग की और बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई भी की. आइए जानते हैं इस लिस्ट में सबसे आगे कौन है?

Year Ender 2023
बिग ओपनिंग फिल्में

हैदराबाद : बॉलीवुड और साउथ सिनेमा से इस साल बॉक्स ऑफिस पर बार-बार बड़ी फिल्में देखने को मिली. बॉलीवुड ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पूरा परचम लहराया तो वहीं, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और सुपरस्टार विजय ने भी साउथ सिनेमा की साख पर बट्टा नहीं लगने दिया. मौजूदा साल में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा ने दोनों हाथों से जमकर कमाई की और दर्शकों का खूब मनोरंजन भी किया. साल 2023 अपने आखिरी दिन गिन रहा है और ऐसे मौके पर बात करेंगे जाते साल की उन बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग ली और वर्ल्डवाइड कमाई के झंडे गाड़े.

  • बॉलीवुड की साल 2023 की टॉप ओपनिंग फिल्में

पठान

साल 2018 में फिल्म 'जीरो' की फ्लॉप के बाद शाहरुख का करियर खत्म माना जा रहा था. वहीं, 5 साल बाद शाहरुख ने अपनी पहली एक्शन पैक्ड फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड में कमबैक कर अपने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए. 'पठान' ने 57 करोड़ (घरेलू) और 106 करोड़ (वर्ल्डवाइड) का कलेक्शन कर हिंदी सिनेमा में इतिहास रचा था. वहीं, फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ से ज्यादा का है. पठान 25 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन पैक्ड फिल्म 'वार' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया था.

जवान

'पठान' की एक्स्ट्राऑर्डिनरी सक्सेस के 6 महीने बाद किंग खान की दूसरी एक्शन फिल्म 'जवान' रिलीज हुई थी. 'जवान' मौजूदा साल की 7 सितंबर को देश और दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 'जवान' को साउथ के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली ने लिखा और डायरेक्ट किया था. 'जवान' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 129 करोड़ रुपये से खाता खोला था. 'जवान' शाहरुख खान के करियर की अबतक की सबसे कमाऊ फिल्म है. 'जवान' का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1100 करोड़ का है. बता दें, 'जवान' बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है, जिसका रिकॉर्ड तोड़ने से रणबीर कपूर चूक गए हैं. वहीं, जवान एकमात्र ऐसी हिंदी फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा (600 करोड़ से ज्यादा) की कमाई की है.

गदर 2

सनी देओल स्टार फिल्म 'गदर 2' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया था. 'गदर 2' सनी देओल की फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' (2001) का दूसरा भाग है. अनिल शर्मा ने फिल्म का दूसरा भाग बनाने में 22 साल लगा दिए. 'गदर 2' ने ओपनिंग कलेक्शन में 40 करोड़ रुपये जुटाए थे. सनी ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक किया और 'गदर 2' सनी की करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. 'गदर 2' का कुल कलेक्शन 524 करोड़ है. 'गदर 2' थिएटर में 50 दिनों से ज्यादा तक टिकी रही. 'गदर 2' ने 11 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थिएटर्स में दस्तक दी थी.

टाइगर 3

साल 2023 में सलमान खान की पहली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फ्लॉप साबित हुई और वहीं 'भाईजान' की मौजूदा साल में दिवाली के दिन (12 नवंबर) को रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर 3' ने 44.50 करोड़ से खाता खोल 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वहीं, 'टाइगर 3' का वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन 94 करोड़ का रहा है. 'टाइगर 3' अभी भी थिएटर्स में लगी हुई है और फिल्म ने 466 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, लेकिन टाइगर 3 का कलेक्शन 1 दिसंबर को रिलीज हुई 'एनिमल' के आगे कम है.

एनिमल

रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'एनिमल' ने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 63 करोड़ और वर्ल्डवाइड 116 करोड़ रुपये से खाता खोला था और 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने 20 दिनों में 850 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म अभी भी थिएटर्स में चल रही है.

  • साउथ सिनेमा की साल 2023 टॉप ओपनिंग फिल्में

आदिपुरुष

साल 2023 की सबसे विवादित साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 85-90 करोड़ से खाता खोला था. वहीं, फिल्म का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 140 करोड़ आंका गया. फिल्म को 'तान्हाजी' फेम डायरेक्टर ओम राउत ने डायरेक्ट किया था, जो हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी. फिल्म का कुल कलेक्शन इंडिया में 305 करोड़ और वर्ल्डवाइड 354 करोड़ रुपये हुआ था. आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज हुई थी.

जेलर

वहीं, मौजूदा साल 2023 में 'थलाइवा' रजनीकांत ने कई फ्लॉप के बाद फिल्म 'जेलर' से इंडियन सिनेमा में कमैबक किया था. 10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' ने घरेलू सिनेमाघरों पर 52 करोड़ और वर्ल्डवाइड 95 करोड़ से ओपनिंग की थी. नेलसन के निर्देशन में बनी फिल्म 'जेलर' का लाइफटाइम कलेक्शन इंडिया में 348 करोड़ और वर्ल्डवाइड 604 करोड़ रुपये है.

लियो

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' ने भी बॉक्स ऑफिस पर वहीं धमाका किया, जो उनकी पिछली फिल्में 'मास्टर' और 'विक्रम' ने किया था. साउथ सुपरस्टार 'थलापति' विजय, तृष्णा कृष्णन और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'लियो' बीती 19 अक्टूबर (2023) को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ और वर्ल्डवाइड 148 करोड़ रुपये बटोरे थे. विजय के 30 साल से लंबे करियर की 'लियो' पहली 500 करोड़ी फिल्म है, जिसका लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.

बता दें, 'लियो' तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. पहली फिल्म रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 (699 करोड़) और तीसरी जेलर (604 करोड़) है.

क्या SRK की 'डंकी' और प्रभास 'सालार' तोड़ पाएंगी रिकॉर्ड?

पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त..... जी हां, साल 2023 जाते-जाते भी धमाका करने की फिराक में हैं. क्योंकि 21 और 22 दिसंबर को बॉलीवुड और साउथ सिनेमा से दो बिग बजट फिल्में 'डंकी' और 'सालार' रिलीज होने जा रही हैं. शाहरुख खान मौजूदा साल में फुल फॉर्म में हैं और अगर 'पठान' व 'जवान' की ऑडियंस ने शाहरुख खान की 'डंकी' को वही प्यार दे दिया तो बॉक्स ऑफिस के आंकड़े डगमगा जाएंगे.

वहीं, साउथ सुपरस्टार 'प्रभास' की फैन फालोइंग का कोई जवाब नहीं है. प्रभास की 'सालार' का फैंस को लंबे समय से इंतजार है, जिसे बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुए ट्रेलर ने और बढ़ा दिया है. बता दें, 'सालार' को रॉकिंग स्टार यश स्टारर मेगा-ब्लॉकबस्टर पैन इंडिया फिल्म केजीफ-चैप्टर 1 और केजीफ-चैप्टर 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील ने बनाया है.

अब देखना होगा...क्या डंकी और सालार...बन पाएंगी साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्में.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2023 : साउथ सिनेमा पर भारी पड़ा बॉलीवुड, इन 5 फिल्मों से की 4 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई
Last Updated : Dec 20, 2023, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details