दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2023 : 'ऑस्कर' से 'पठान' के कमबैक तक, ये हैं 5 Historic एंड Happiest मोमेंट्स

Year Ender 2023 : मौजूदा साल में इंडियन सिनेमा के इन 5 मोमेंट्स ने सिनेप्रमियों को गर्व करने का मौका दिया था. इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिनकी वर्ल्ड लेवल पर तूती बोली थी.

Year Ender 2023
ईयर एंडर 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 4:09 PM IST

हैदराबाद : साल 2023 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. अब लोग नये साल 2024 के जश्न की तैयारी करने में जुट गए हैं. वहीं, जाता साल 2023 कई यादें और गर्व करने वाले पल छोड़कर जा रहा है. साल 2023 इंडियन सिनेमा के लिहाज से हमें कई प्राउड और हैपिएस्ट मोमेंट को जीने का मौका दे चुका है. अपने ईयर एंडर 2023 के इस खास सेक्शन में आज बात करेंगे इंडियन सिनेमा के साल 2023 में उन 5 मोमेंट्स की, जिन्होंने सिनेप्रेमियो को अंदर ही अंदर खुश किया और इतिहास रचा.

1. RRR का ऑस्कर जीतना

बता दें, साल 2023 में साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म आरआरआर के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीत कर देश का मान बढ़ाया था. आरआरआर की टीम ने फिल्म और संगीत से जुड़े कई इंटरनेशनल अवार्ड जीते. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे.

ये भी पढ़ें :Oscar Goes To RRR? ऑस्कर से पहले ये इतने इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी है 'आरआरआर'

2. द एलिफेंट व्हिस्परर्स

फिल्म आरआरआर के साथ इस साल 2022 की बेहतरीन भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को ऑस्कर अवार्ड मिला था. इस फिल्म की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है और इस कार्तिकी गोंसाल्वेस ने इसे डायरेक्ट किया था.

3. शाहरुख खान का कमबैक

साल 2018 से फ्लॉप चल रहे शाहरुख खान ने पूरे पांच साल बाद मौजूदा साल में फिल्म पठान से बॉलीवुड में बिग कमबैक किया, जो उनके फैंस के लिए किसी करिश्मे से कम नहीं है. इसके बाद 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म जवान ने शाहरुख को इंडियन सिनेमा में भी फिर से जिंदा कर दिया. शाहरुख खान की इन दोनों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 2000 हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. वहीं, बीती 21 दिसंबर 2023 को शाहरुख की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी रिलीज हुई है, जो फैंस को पसंद आ रही है.

4. आलिया भट्ट और कृति सेनन को अवार्ड

इस साल बॉलीवुड के लिए सम्मानजक बात यह भी रही कि बॉलीवुड की दो खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कृति सेनन को (गंगूबाई काठियावाड़ी और मिमी) के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया. दोनों ही एक्ट्रेस को पहली बार इस राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है.

5. दिलजीत ने रचा इतिहास

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इंडिया के पहले ऐसे पंजाबी आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने Coachella में परफॉर्म किया है. Coachella एक एनुअल म्यूजिक और आर्ट फेस्टिवल है, जो कैलिफॉर्निया में हर साल होता होता है. साल 2023 में यह 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक हुआ था.

ये भी पढ़ें : ...............

Year Ender 2023 : साउथ सिनेमा के नाम होगा साल 2024, 'पुष्पा 2' समेत धमाका करेंगी ये 10 बड़ी फिल्में

Year Ender 2023 : 'एनिमल' विलेन बॉबी देओल समेत इन सेलेब्स ने किया इस साल सिनेमा में कमबैक, लिस्ट में सुपरस्टार्स भी शामिल

Year Ender 2023 : जितना बड़ा काटा बवाल, उससे ज्यादा की कमाई, ये हैं साल की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्में

Last Updated : Dec 23, 2023, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details