हैदराबाद : साल 2023 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. अब लोग नये साल 2024 के जश्न की तैयारी करने में जुट गए हैं. वहीं, जाता साल 2023 कई यादें और गर्व करने वाले पल छोड़कर जा रहा है. साल 2023 इंडियन सिनेमा के लिहाज से हमें कई प्राउड और हैपिएस्ट मोमेंट को जीने का मौका दे चुका है. अपने ईयर एंडर 2023 के इस खास सेक्शन में आज बात करेंगे इंडियन सिनेमा के साल 2023 में उन 5 मोमेंट्स की, जिन्होंने सिनेप्रेमियो को अंदर ही अंदर खुश किया और इतिहास रचा.
1. RRR का ऑस्कर जीतना
बता दें, साल 2023 में साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म आरआरआर के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीत कर देश का मान बढ़ाया था. आरआरआर की टीम ने फिल्म और संगीत से जुड़े कई इंटरनेशनल अवार्ड जीते. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे.
2. द एलिफेंट व्हिस्परर्स
फिल्म आरआरआर के साथ इस साल 2022 की बेहतरीन भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को ऑस्कर अवार्ड मिला था. इस फिल्म की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है और इस कार्तिकी गोंसाल्वेस ने इसे डायरेक्ट किया था.
3. शाहरुख खान का कमबैक
साल 2018 से फ्लॉप चल रहे शाहरुख खान ने पूरे पांच साल बाद मौजूदा साल में फिल्म पठान से बॉलीवुड में बिग कमबैक किया, जो उनके फैंस के लिए किसी करिश्मे से कम नहीं है. इसके बाद 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म जवान ने शाहरुख को इंडियन सिनेमा में भी फिर से जिंदा कर दिया. शाहरुख खान की इन दोनों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 2000 हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. वहीं, बीती 21 दिसंबर 2023 को शाहरुख की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी रिलीज हुई है, जो फैंस को पसंद आ रही है.