दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2022 : इस साल इन 5 फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई, डूबते बॉलीवुड को लगाया पार

Year Ender 2022 : बॉलीवुड फिल्में और स्टार किड्स का इस साल खूब बॉयकॉट हुआ और अभी भी हो रहा है. ऐसे में बात करेंगे उन 5 बॉलीवुड फिल्मों की, जिन्होंने आखिरी दिन गिन रहा साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड कमाई कर हिंदी सिनेमा की लाज बचा ली.

बॉलीवुड फिल्में
बॉलीवुड फिल्में

By

Published : Dec 15, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 11:04 AM IST

हैदराबाद:Year Ender 2022 : बॉलीवुड के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा है. वैश्विक वायरस कोरोना छंटने के बाद हिंदी सिनेमा के हालत बद से बदतर होते चले गए. साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्मयी मौत के बाद से बॉलीवुड बॉयकॉट का नारा अभी तक सोशल मीडिया पर बुलंद है, जिसके कारण इस साल रिलीज हुईं कई बड़ी-बड़ी फिल्में बहिष्कार की भेंट चढ़ीं. रोजाना सोशल मीडिया पर हाय-हाय बॉलीवुड के नारे लगने और हिंदी सिनेमा गर्त में जाता दिखाई देने लगा. हालांकि बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड से अभी पूरी तरह उबरा नहीं है, लेकिन इस साल रिलीज हुई इन 5 फिल्मों ने जैसे-जैसे बॉलीवुड की डूबती नैया को पार लगा दिया.

गंगूबाई काठियावाड़ी

गंगूबाई काठियावाड़ी

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाणी' मौजूदा साल में रिलीज हुई वो पहली फिल्म है, जिसने बॉलीवुड के सूखे को खत्म किया. फिल्म इस साल 25 फरवरी को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई. फिल्म के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 209 करोड़ रुपये है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 153.69 करोड़ रुपये आंका गया है. वहीं, फिल्म ओवरसीज कलेक्शन 56.08 करोड़ रुपये है. बता दें, इस फिल्म का निर्देशन हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने किया था. फिल्म ने विरोध के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. फिल्म का मेकिंग बजट 100 से 160 करोड़ था.

द कश्मीर फाइल्स

महज 15 करोड़ रुपये के बजट में तैयारी हुई मौजूदा साल की बहुचर्चित हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' अभी भी चर्चा में है. फिल्म इस साल 11 मार्च को रिलीज हुई थी. यह फिल्म इतनी हिट होगी किसी ने सोचा भी नहीं था. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था विवेक अग्निहोत्री ने, जो अब कोरोना महामारी पर आधारित फिल्म 'द वैक्सीन वार' की तैयारी में जुट गये हैं और 14 दिसंबर को फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. विवेक की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हुई. बीते कुछ समय पहले एक इजरायली फिल्ममेकर नदाव लैपिड ने इस फिल्म को 'अश्लील प्रोपेगैंडा' बताकर आग में घी डालने का काम किया था. खैर, विवादित इजरायली फिल्मेकर ने अपने इस बयान पर माफी मांग ली थी. बता दें, फिल्म की ओपनिंग भले ही धीमी रही हो, लेकिन जैसे-जैसे 'द कश्मीर फाइल्स' चर्चित होती गई फिल्म कमाई भी आसमान छूने लगी. फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ग्रोस कमाई 297.53 करोड़ रु रही. ओवरसीज कलेक्शन 43.39 करोड़ रहा फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका में अच्छा बिजनेस किया था. फिल्म का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम ग्रोस कलेक्शन 340.92 करोड़ रुपये है.

भूल भुलैया-2

बॉलीवुड की नैया पार लगाने वाली साल की तीसरी फिल्म है 'भूल-भुलैया-2'. फिल्म इस साल 22 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर अनीस बज्मी ने किया, जो फिल्म 'नो एंट्री' (2005) और 'वेलकम' (2007) जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. 'भूल भुलैया' (2007) के बाद 'भूल-भुलैया-2' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. इसका एक कारण नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आए एक्टर कार्तिक आर्यन भी हैं. बता दें, 75 करोड़ के बजट में बनी फिल्म भूल भुलैया-2' में कार्तिक आर्यन ने लीड रोल किया है. फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन पर नजर डाले तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ग्रोस कमाई 221.33 करोड़ रुपये है. फिल्म ने ओवरसीज लेवल पर 45.55 करोड़ रुपये बटोरे. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 266.88 करोड़ रुपये है.

ब्रह्मास्त्र

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पांच साल में बनकर तैयार हुई थी. बॉलीवुड की इस साल की सबसे महंगी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को बनाने में तकरीबन 410 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. फिल्म को रणबीर कपूर के दोस्त अयान मुखर्जी ने लिखा और बनाया भी था. इससे पहले अयान और रणबीर की जोड़ी फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' (2013) से धमाल कर चुकी है. ऐसे में इस साल 9 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉलीवुड की काया को पलटकर रख दिया. सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बावजूद 'ब्रह्मास्त्र' ने अपने वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन में 418.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ग्रोस कमाई 306.48 करोड़ और ओवरसीज कलेक्शन 112.32 करोड़ रुपये का रहा. अब फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारी की जा रही है. बता दें, 'ब्रह्मास्त्र' इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है.

दृश्यम 2

दृश्यम-2

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम-2' बीती 18 नवबंर को रिलीज हुई है और 14 दिसंबर को 27वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. सिर्फ 50 करोड़ में इस फिल्म को तैयार किया गया है. अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में बरकरार है. फिल्म का नेट कलेक्शन 214.36 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. घरेलू सिनेमा पर फिल्म की ग्रोस कमाई 255.19 करोड़ (14 दिसंबर तक) हो चुकी है. फिल्म का ओवरसीज ग्रोस कलेक्शन 51.36 करोड़ है. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 306.55 करोड़ रुपये (14 दिसंबर तक) है, लेकिन हॉलीवुड फिल्म 'अवतार-2' आगामी 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जिससे 'दृश्यम-2' की कमाई थमने के चांस हैं.

ये भी पढे़ं :दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़ों पर बवाल, ये एक्ट्रेस भी मचा चुकी हैं इस रंग में धमाल

Last Updated : Dec 20, 2022, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details