मुंबई: विदाई के दरवाजे पर खड़ा 2022 बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन का साल रहा. साउथ की ब्लॉकब्लास्टर 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'आरआरआर' जैसी कई एक्टर लीड फिल्में बड़ी हिट हुईं, वहीं कई एक्ट्रेसेज भी थीं जिन्होंने 2022 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक दी. यहां देखिए तब्बू समेत उन एक्ट्रेस की लिस्ट, जिन्होंने इस साल बड़ी कमर्शियल हिट दी हैं.
आलिया भट्ट
कई लोग 2022 को आलिया का साल कहते हैं. उन्होंने शादी की, मां बनीं और सबसे बढ़कर कि उन्होंने 2022 की सबसे बड़ी हिट फ़िल्में दीं. आलिया ने संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अभिनय किया, जिसने दुनिया भर में लगभग 203 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही आलिया की 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 शिवा' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी और ओटीटी रिलीज 'डार्लिंग्स' ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. यही नहीं आलिया भट्ट की मेगा-ब्लॉकबस्टर 'आरआरआर' में उपस्थिति को कैसे इग्नोर किया जा सकता है.
Year Ender 2022: तब्बू समेत इन एक्ट्रेसेज के लिए शानदार रहा ये साल, दी सबसे बड़ी कमर्शियल हिट - तृषा कृष्णन 2022 सफल फिल्में
साल 2022 कई एक्ट्रेसेज के लिए शानदार रहा. इस लिस्ट में साउथ के साथ ही बॉलीवुड की भी कई एक्ट्रेसेज का नाम शामिल है, जिन्होंने इस साल सबसे बड़ी कमर्शियल हिट दी है. इस लेटेस्ट लिस्ट पर डालिए एक नजर.
Etv Bharat