हैदराबाद : Year Ender 2022: Most Trolled Celebs: सोशल मीडिया बनाम बॉलीवुड की बहस भी एंटरटेनमेंट जगत का मुद्दा बन चुकी है. आए दिन सेलेब्स अपनी अजीब हरकतें, फिल्म, अतरंगी फैशन, बयान और भी कई बातें हैं, जिन्हें लेकर वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाते हैं. ऐसे में इस सोशल मीडिया की दुनिया में यूजर्स भी ताक लगाए बैठे रहते हैं और किसी भी गलत बात और हरकतों पर रिएक्शन दिए बिना जरा भी चूकते नहीं हैं, उन्हें तो बस एक मौका मिलने की देर होती है और वे सेलेब्स को अपने कमेंट्स से तार-तार कर देते हैं. साल 2022 का अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में ईयर एंडर सेक्शन में हम बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की, जो इस साल किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के हत्थे चढ़ गए.
शाहरुख खान
इस कड़ी में सोशल मीडिया के ट्रोलिंग सेक्शन में सबसे पहले बात करेंगे सबसे ताजा मामले की, जिसमें यूजर्स ने शाहरुख खान को घेरे हुआ है. एक तो शाहरुख बीते चार साल से अपनी कोई फिल्म नहीं लाए हैं और ऊपर से सोशल मीडिया पर बार-बार उनकी जलालत हो रही है. दरअसल, शाहरुख खान हालिया फिल्म 'पठान' से चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म 'पठान' का गाना 'झूमे जो पठान' रिलीज हुआ है. इस गाने में शाहरुख का लुक देख यूजर्स भड़क उठे हैं. वह उनके इस लुक को छपरी, छिछोरा, टपोरी ना जाने क्या-क्या अनाप-शनाप बोल रहे हैं. शाहरुख इस साल कोरोना की चपेट में भी आए थे और वह इसके दो दिन बाद साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की शादी में दिखे थे, जिसपर यूजर्स ने उनपर जोरदार कमेंट्स करते हुए लिखा था...क्या आप कोरोना से दो दिन में ठीक हो गए.
आमिर खान
बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्टनिस्ट' आमिर खान काम के मामले में बहुत ही सटीक और गंभीर इंसान हैं. वह अपनी स्क्रिप्ट का चुनाव बहुत ही सोच समझकर करते हैं. यही कारण है कि वह साल में सिर्फ एक ही फिल्म करते हैं. बावजूद इसके आमिर खान भी सोशल मीडिया यूजर्स से बच नहीं पाते हैं. मौजूदा साल में आमिर खान अपने किसी बयान या फिल्म से नहीं बल्कि एक विज्ञापन की वजह से फंस गए थे. दरअसल, इस विज्ञापन में आमिर और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी वर-वधु के किरदार में थे और उनपर हिंदु धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. इस विज्ञापन में आमिर दुल्हन के घर में पहला कदम रखते हैं, जो कि हिंदू रीति-रिवाजों के उलट है. इस पर यूजर्स भड़क उठे थे और उन्होंने आमिर समेत पूरी टीम को हिंदू परंपरा को पलटने पर खरी-खरी सुनाई थी.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पहले ही अपनी एक के बाद एक फ्लॉप होती फिल्मों से परेशान हैं और ऊपर से सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उनके नाक में दम कर रखा है. अक्षय कुमार इस साल अपनी फ्लॉप फिल्मों और उसमें अपनी पूअर परफॉर्मेंस के चलते कई मर्तबा ट्रोल हुए. मौजूदा साल में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर उन्हें तब घेरा गया जब वह देर रात पार्टी करते दिखे. बता दें, अक्षय कुमार अपने अनुशासित डे रूटीन के लिए पूरे बॉलीवुड में मशहूर हैं. वह सुबह 4 बजे उठते हैं और रात 9 बजे सो जाते हैं. ऐसे में यूजर्स उन्हें घेरा और कमेंट में लिखा था, 'अब सुबह नौ बजे कैसे उठेंगे'. एक अन्य यूजर ने लिखा था,' अब कहां गया आपका अनुशासन'.