हैदराबाद : Year Ender 2022: बॉलीवुड में साल 2022 में कई ऐसी फिल्में बनीं, जो विवादों के चलते फ्लॉप हो गईं. साल 2020-21 कोरोना वायरस के नाम रहा. जब साल 2022 आया तो फिल्ममेकर, फिल्म निर्माता और फिल्म स्टार्स उम्मीद लगाए बैठे थे कि साल 2022 में दो साल का हिसाब पूरा कर लेंगे. लेकिन हिंदी सिनेमा के लिए अतीत में शायद ही ऐसा कोई साल रहा होगा, जो साल 2022 जितना बदनसीब साबित हुआ होगा. साल 2022 ने बॉलीवुड को उधेड़ कर रख दिया. इस साल नेपोटिज्म के मुद्दे ने भी बहुत जोर पकड़ा, जिसमें सोशल मीडिया पर स्टार किड्स की जमकर फजीहत हुई. इतना ही नहीं इस साल धड़ल्ले से फिल्में बनीं, लेकिन गिनती की 5 से 6 फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर बॉलीवुड को वेंटिलेटर से उठाया, लेकिन मौजूदा साल में ये 5 फिल्में अपने विवादों में आ गईं. सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें दो फिल्में वो हैं, जो अभी तक रिलीज भी नहीं हुई हैं.
नजर डालते हैं इस साल की विवादित फिल्मों पर
1. गंगूबाई काठियावाड़ी
मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की कोई एक-आध फिल्म होगी, जो बिना विवाद के रिलीज हो गई होगी. फिल्म इंडस्ट्री में संजय लीला भंसाली ही एकमात्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्में विरोध का आग को पार सिनेमाघरों तक पहुंचती हैं. संजय लीला की पिछली विवादित फिल्में 'गोलियों की रासलीला-रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' हैं, लेकिन इस साल रिलीज हुई आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' उस वक्त विवादों में आग गई थी, जब महाराष्ट के कमाठीपुरा के लोगों ने इसका विरोध किया था. बता दें, फिल्म इस साल 25 फरवरी को रिलीज हुई थी.
विरोध की वजह-फिल्म एक गंगूबाई नामक महिला पर आधारित है, जो कमाठिपुरा में बतौर सेक्स वर्कर काम कर चुकी हैं, लेकिन कमाठीपुरा के लोगों ने फिल्म का यह कहकर विरोध किया कि अब कमाठीपुरा ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, जैसा फिल्म में दिखाया जा रहा है, और साथ ही कहा कि इस फिल्म से वहां रहने वाले लोगों के सम्मान को ठेस पहुंची. इतना ही नहीं, गंगूबाई के बेटे ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरी मां को वैश्या बना दिया गया है. लोग अब मेरी मां के बारे में गंदी-गंदी बातें कह रहे हैं.'
2. द कश्मीर फाइल्स
'द ताशकंद फाइल्स' बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' मौजूदा साल की सबसे चर्चित और विवादित फिल्म रही है. फिल्म की कहानी साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित है. इस साल 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म क्यों विवादों में रही. जानिए.
विरोध की वजह-'द कश्मीर फाइल्स' के विवाद की आग अभी भी सुलग रही है. इस फिल्म पर लोग दो गुटों बंटते नजर आए. इस फिल्म की ज्यादातर चर्चा राजनीतिक गलियारों में हुई, जहां एक धड़ा फिल्म को मार्मिक तो दूसरा धड़ा इसे महज बढ़ा-चढ़ाकर कहानी बताने में लड़ रहा था. फिल्म को लेकर इजरायली फिल्ममेकर नदव लैपिड के बयान ने इस फिल्म को फिर से चर्चा में ला दिया था. इजरायली फिल्ममेकर ने इस फिल्म को 'अश्लील प्रोपेगैंडा' बताया था, हालांकि बाद में फिल्म मेकर को माफी मांगनी पड़ गई थी.
3. सम्राट पृथ्वीराज
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनी यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वाराज' का इस साल सबसे बुरा हाल हुआ. बता दें, फिल्म में अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज को रोल प्ले किया था, लेकिन अक्षय अपने लुक और एक्टिंग को लेकर खूब ट्रोल हुए. इस साल 3 जून को रिलीज हुई यह फिल्म सिनेमाघरों में हफ्तेभर में ही दम तोड़ गई थी. साथी ही अक्षय के ऑपोजिट मानुषी छिल्लर की कास्टिंग पर लोगों ने फिल्म की आलोचना की थी.
विरोध की वजह-फिल्म के विरोध की सबसे बड़ी वजह थी इसका टाइटल. दरअसल,करणी सेना ने फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. रिलीज से पहले फिल्म को करणी सेना को दिखाया गया था और उनके सुझाव पर फिल्म का नाम 'पृथ्वीराज' से बदलकर 'सम्राट पृथ्वीराज' किया गया. फिल्म में पृथ्वीराज की जाति को लेकर भी बड़ी बखेड़ा खड़ा हुआ था.