हैदराबाद : Year Ender 2022 : साल 2015 में 'बाहुबली' (तेलूगु) और साल 2018 में 'केजीएफ' (कन्नड़) साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ये वो दो फिल्में हैं, जिसने साउथ सिनेमा को रातों-रात फिल्मी दुनिया में सबसे आगे खड़ा कर दिया है. इसी के साथ इन दोनों फिल्म की आंधी में बॉलीवुड ऐसा उड़ा कि वह साल 2022 में वेंटिलेटर पर आ गया. 'बाहुबली' के बाद से साउथ सिनेमा ने हिंदी दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ दी है और हिंदी पट्टी के दर्शकों को बॉलीवुड बुरा लगने लगा है और उन्होंने साउथ सिनेमा को गले लगा लिया है. देखा जाए तो साल 2022 बॉलीवुड के लिए काल बनकर उतरा है. साल 2022 में बॉलीवुड फिल्में, स्टार किड्स और आमिर खान जैसे सुपरस्टार को भी बॉयकॉट का दंश झेलना पड़ा. इधर, अपने आखिरी दिन गिन रहा साल 2022 में साउथ सिनेमा ने खुद को इतना मजबूत कर लिया है कि अब उसके सामने बॉलीवुड की हालत पूरी तरह पतली हो चुकी है. ईयर एंडर के इस सेक्शन में आज हम बात करेंगे साउथ सिनेमा की उन 5 मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों की, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ ताबड़तोड़ कमाई की, बल्कि ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए, जिन्हें तोड़ने में बॉलीवुड कितना समय लेगा कुछ नहीं पता.
केजीएफ: चैप्टर-2
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के नए डायरेक्टर प्रशांत नील ने साल 2018 में रॉकिंग स्टार यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ' बनाई थी, जिसका बजट महज 80 करोड़ था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था और 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. चार साल बाद 2022 में फिल्म का दूसरा चैप्टर यानि 'केजीएफ-चैप्टर 2' रिलीज हुआ. महज 100 करोड़ में तैयार हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. हिंदी भाषा में इसका लाइफटाइम कलेक्शन 434.70 करोड़ रुपये रहा. ऑल इंडिया फिल्म की कुल कमाई 1030.2 करोड़ है. केजीएफ चैप्टर 2 साल 2022 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर भारत में सबसे ज्यादा 53.95 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म ने ओवरसीज में 205 करोड़ रुपये की कमाई की.
आरआरआर
'रौद्रम्, रणम् रुधिरम्' (Rise, Roar, Revolt) यानी 'उदय, दहाड़, विद्रोह' मतलब 'आरआरआर' फिल्म अपने नाम से ही विराट है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने अपनी लाइफ में गिनती की 10 से 12 फिल्में बनाई हैं और सब की सब हिट हैं, जिसमें से उनकी लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' भी है. साउथ सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म इस साल 25 मार्च को रिलीज हुई थी. जहां राजामौली हो और उनकी फिल्म ना चले..उनके पुराने और ताजा को काम को देखकर लगता है कि यह नामुमकिन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'आरआरआर' 550 करोड़ के बजट में तैयार हुई है. फिल्म की देश और विदेशों की कमाई पर नजर डाले तो, फिल्म का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1170 करोड़ से ज्यादा का आंका गया है. हिंदी पट्टी में फिल्म ने 276.82 करोड़ रुपये जुटाए और भारत में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की 734 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट कमाई हुई. वहीं, फिल्म ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 218.5 करोड़ रुपये की कमाई की.
पोन्नियिन सेल्वन-1
'रोजा' (1992) और 'बॉम्बे' (1995) जैसी क्लासिक हिट फिल्म बनाने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की इस साल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' रिलीज हुई. तमिल सुपरस्टार विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा कृष्णन और बॉलीवुड सुंदरी ऐश्वरर्या राय बच्चन जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म इस साल 30 सितंबर को रिलीज हुई थी. यह एक पीरियड फिल्म है, जिसे मणिरत्नम ने देश के कई राज्यों में तैयार किया है. फिल्म को बनाने में तकरीबन 500 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. फिल्म तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. इस फिल्म ने इस साल रिलीज हुई तमिल फिल्म 'विक्रम' को भी कमाई में पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 498.18 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया है. हिंदी में 19.87 करोड़ रुपये और तमिल बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड़ रुपये बटोरे हैं. देश में इसका कुल कलेक्शन 276.45 करोड़ रुपये और ओवरसीज में 165.45 करोड़ रुपये रहा है.
कांतारा
इस वक्त जिस साउथ फिल्म का सबसे ज्यादा शोjर है, वो है कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी निर्देशित और स्टारर फिल्म 'कांतारा'. ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म को महज 50 करोड़ रुपये में जोड़-तोड़कर बनाया है. फिल्म इस साल 30 सितंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाकर रख दिया है. फिल्म 'कातांरा' 30 सितंबर को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'विक्रम-वेधा' और तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-' के साथ रिलीज हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन महज 1 करोड़ रुपये की कमाई की. जैसे-जैसे फिल्म चर्चित होती गई, इसकी कमाई में भी इजाफा होता चला गया है. ऐसे में फिल्म का वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया. फिल्म ने घर (कर्नाटक) में 168.80 रुपये कमाए हैं. हिंदी में 79.25 करोड़ और ओवरसीज में 44.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पूरे देश में 306.32 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस जुटाए हैं.
विक्रम
आखिर में, महज 36 साल के नौजवान तमिल डायरेक्टर लोकेश कनगराज, जिन्होंने आज से 6 साल पहले डायरेक्शन में करियर शुरु किया और अभी तक 5 फिल्में ही डायरेक्ट की हैं, लेकिन शॉक्ड लगेगा जानकर कि इनकी पांचों की पांचों फिल्म हिट हैं. इनमें 'अव्वियाल', 'मानगरम', 'कैदी', सुपरस्टार विजय स्टारर 'मास्टर' भी लोकेश ने बनाई है, जो हिट साबित हुई. लोकेश ने ही साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर फिल्म 'विक्रम' बनाई है, जो इस साल 3 जून को रिलीज हुई. फिल्म में कमल हासन और फहाद फासिल ने दमदार अभिन किया है. फिल्म दुनिया भर में सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी तमिल फिल्म है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन तकरीबन 447 करोड़ रुपये का रहा है. फिल्म ने पूरे देश में 319. 65 करोड़, हिंदी पट्टी में 7.82 करोड़ और ओवरसीज में 128 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. तमिल फिल्म 'विक्रम' ने घर (तमिलनाडू) में ग्रॉस 128 करोड़ रुपये बटोरे हैं. बता दें, लोकेश की फिल्म 'कैदी' का बॉलीवुड में 'भोला' नाम से हिंदी रीमेक बन रहा है, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढे़ं : Year Ender 2022 : इस साल इन 5 फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई, डूबते बॉलीवुड को लगाया पार