मुंबई: आज 28 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर उनके हसबैंड आदित्य धर ने अपनी पत्नी यामी गौतम के जन्मदिन पर खूबसूरत नोट लिखकर विश किया. इसके साथ ही उन्होंने यामी को दुनिया की 'सबसे खूबसूरत' इंसान कहा. आदित्य धर ने इंस्टाग्राम पर यामी की अनदेखी तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें विश किया है.
अनसीन तस्वीरें कीं शेयर
यामी के हसबैंड आदित्य धर ने मंगलवार को अपनी पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम की अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. और उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. फिल्म मेकर और यामी के हसबैंड आदित्य धर ने यामी के लिए नोट लिखते हुए उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत इंसान बताया. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के साथ आदित्य ने पुरानी और स्पेशल तस्वीरें शेयर कीं. जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को जन्मदिन की शुभकामनाएं, चांद और उससे भी आगे तक तुम्हें प्यार'. एक तस्वीर में यामी को साड़ी में वर्कआउट करते देखा जा सकता है. उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर कीं, जिसमें कपल को पूजा करते देखा जा सकता है.