मुंबई:'यारियां 2' का पहला गाना 'सौरे घर' रविवार को रिलीज हो गया है. एनर्जी से भरपूर यह गाना ग्रूवी नंबर है. गाने की शुरुआत दिव्या के किरदार के साथ मिजान और पर्ल के साथ बस में भागते हुए होती है. फिर गाना एक ड्रीमी वेडिंग सेलिब्रेशन में बदल जाता है. यह गाना दमदार बिट्स और बोल के साथ शादी के सीजन में सभी का फेवरेट बन सकता है.
फील होगी पंजाबी वाइब्स
यह ट्रैक पंजाबी वाइब से भरपूर है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक और लाइव इंस्ट्रूमेंटेशन का Mixture है. इस गाने को विशाल मिश्रा और नीति मोहन ने गाया है. संगीत और गीत मनन भारद्वाज ने तैयार किए हैं. इसकी कोरियोग्राफी और डायरेक्शन राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा किया गया है. यह फुट टैपिंग ट्रैक हर उम्र के लोगों को पसंद आएगा, और हर पार्टी और शादियों में लोगों की पसंद बन जाएगा.