Yaariyan 2 : नई स्टारकास्ट के साथ 'यारियां-2' का नया पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगा टीजर - meezaan jaffrey
Yaariyan 2 : यारियां 2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. फिल्म से नया पोस्टर जारी किया गया है. इस बार फिल्म में नई स्टारकास्ट दिखेगी. जानिए कब रिलीज होगा टीजर
यारियां 2
By
Published : Aug 9, 2023, 12:40 PM IST
|
Updated : Aug 9, 2023, 12:56 PM IST
मुंबई : साल 2014 में रिलीज हुई हिमांश कोहली, रकुल प्रीत सिंह, एवलिन शर्मा, निकोल फारिया और सराह सिंह स्टारर फिल्म 'यारियां' तो आपको याद होगी. जी हां, वहीं, जिसमें दोस्ती पर बना दमदार सॉन्ग 'यारियां' भी था और इस फिल्म ने नौजवानों में प्यार के प्रति एक नई उम्मीद पैदा की थी. अब इस फिल्म के चाहने वालों के लिए गुडन्यूज है. फिल्म यारिया-2 का अनाउंसमेंट हो गया है और फिल्म का पहला न्यू पोस्टर सामने आ चुका है. यारियां 2 की स्टारकास्ट का भी खुलासा किया गया है और फिल्म का पहली टीजर कब रिलीज होगा इसका भी खुलासा किया गया है.
फिल्म की नई स्टारकास्ट
बता दें, यारियां 2 का जो नया पोस्टर जारी किया गया है, उसमें एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और यारियां की डायरेक्टर दिव्या खोसलाक कुमार सिगरेट पीती दिख रही हैं, और उनके आजू-बाजू एक्टर मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी शेरवानी पहने दूल्हे बने खड़े हैं. इस फिल्म को राधिका राव और विजय सप्रू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में यशदास गुप्ता, अन्सवरा राजन, वरीना हुसैन और विंक गर्ल प्रिया वॉरियर भी अहम रोल में नजर आएंगी.
कब रिलीज होगी फिल्म
वहीं, फिल्म यारियां 2 का इंतजार कर रहे फैंस को और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि, फिल्म मौजूदा साल 2023 की 20 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म मेकर्स ने भी कमर कस ली है और अब फिल्म का पहला टीजर 10 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. इसके बाद फिल्म से ट्रेलर भी जल्द रिलीज किया जाएगा.