Uravashi Rautela: परवीन बॉबी की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगी उर्वशी रौतेला, राइटर ने किया कंफर्म - उर्वशी रौतेला अपकमिंग फिल्म
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री परवीन बॉबी की बायोपिक पर काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन अब फिल्म के राइटर धीरज मिश्रा ने इसका कंफर्मेशन दे दिया है. और साथ ही इस फिल्म में लीड रोल के लिये उर्वशी के होने की पुष्टी की.
परवीन बॉबी की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगी उर्वशी रौतेला
By
Published : Jun 7, 2023, 9:55 PM IST
मुंबई: फिल्म केलेखक धीरज मिश्रा ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि उर्वशी रौतेला ने आगामी फिल्म में परवीन बाबी की भूमिका निभाने के बारे में झूठ बोला है. उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर परवीन बाबी की बायोपिक में होने की पुष्टी की थी. लेकिन बाद में कयास लगाए जा रहे थे कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है उर्वशी झूठ बोल रही है. लेकिन अब फिल्म के राइटर ने उनके होने की पुष्टी कर दी है.
फिल्म फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज में है. इसकी शूटिंग इसी साल शुरू होगी, बायोपिक साल के अंत से पहले फ्लोर पर आ जाएगी. उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया कि वह अपनी अगली फिल्म में परवीन बॉबी की भूमिका निभाएंगी. लेकिन बाद में, ऐसी खबरें आईं जिन्होंने उनके दावों का खंडन किया और इसे 'फर्जी' बताया. हालांकि अब लेखक धीरज मिश्रा ने सभी आरोपों पर विराम लगाते हुए इस खबर की पुष्टि की है. उर्वशी परवीन बॉबी की बायोपिक में काम कर रही हैं.
परवीन बाबी की बायोपिक की पटकथा पर काम कर रहे धीरज मिश्रा ने एक इंटरव्यू में बताया, 'हमने लगभग दो साल पहले इस फिल्म की पटकथा पर काम करना शुरू किया था. वसीम खान जो इसके निर्माता भी हैं, उन्होंने मुझे इस विचार पर काम करने का सुझाव दिया था क्योंकि मैंने पहले भी कई बायोपिक्स पर काम किया है, उन्हें लगा कि मैं इस फिल्म के लिए बेहतर शोध कर पाउंगा'.
फिल्म के लिए मैंने बी आर इशारा से बात की, जिन्होंने परवीन बॉबी को इंडस्ट्री से परिचित करवाया. उन्होंने मुझे एक्ट्रेस के बारे में बहुत कुछ बताया. मैं उसके कई रिश्तेदारों के संपर्क में भी था. इस प्रोसेस में मेरा पहला ड्राफ्ट तैयार हो गया था. जिसके बाद हमने फिल्म पर काम शुरू किया और अपनी मुख्य अभिनेत्री की तलाश शुरू कर दी. हम सोनाक्षी सिन्हा और श्रद्धा कपूर जैसे नामों पर विचार कर रहे थे लेकिन किसी न किसी वजह से बात नहीं बन पाई.
उर्वशी रौतेला को साइन करने के बारे में बात करते हुए मिश्रा ने कहा, 'हम सोनाक्षी सिन्हा और श्रद्धा कपूर जैसे नामों पर विचार कर रहे थे, लेकिन किसी न किसी कारण से चीजें काम नहीं कर सकीं. लेकिन जब मैंने उर्वशी रौतेला को जवानी तेरी बिजली की तार है में परफॉर्म करते देखा, तो यह वीडियो मैंने अपने निर्माता को दिखाया और परवीन बॉबी की भूमिका निभाने के लिए उर्वशी के नाम का सुझाव दिया. मैं एक ऐसी अभिनेत्री चाहता था जो इंडस्ट्री का हिस्सा रही हो लेकिन एक बड़ी स्टार न हो और उसकी अपनी स्टाइल हो. उर्वशी रौतेला बोर्ड पर हैं. और, अगर उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, तो लोगों को इसे सम्मान के साथ देखना चाहिए.