मुंबई:कहते हैं ना कि स्वास्थ्य ही धन है...वास्तव में यह बात महज किताबी नहीं है बल्कि इसमें वास्तविकता है. बिना अच्छी हेल्थ के इस दुनिया में सांस लेना भी मुश्किल है. ऐसे में आज वर्ल्ड हेल्थ डे की अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने अपने-अपने फैंस को हेल्थ के लिए न केवल अवेयर किया बल्कि उन्होंने हेल्थ टिप्स देकर फैंस को भी अवेयर रहने की सलाह दी. इस अवसर पर सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर प्रेरक वीडियो और मैसेज शेयर किए.
इंस्टाग्राम पर एक कसरत की वीडियो शेयर कर अनुपम खेर ने कहा मैंने खुश रहना इसलिए चुना, क्योंकि ये मेरे स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. जैकी श्रॉफ ने इस दिन के एक वीडियो और तस्वीरें साझा कीं. वीडियो में उन्हें पुश-अप्स करते देखा जा सकता है. वहीं, एक तस्वीर में अभिनेता एक स्विमिंग पूल के पास खड़े होकर नमस्ते करते नजर आ रहे हैं. पिंक कुर्ता पायजामा पहने जैकी को पेड़ को छूते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया सबसे बड़ी दौलत सेहत है. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें जिम सीजन, गोल्फ खेलना, पेड़ पर चढ़ना और स्वस्थ आहार खाना आदि विशेषता वाली वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, परिणाम या बहाने? आप चुनें...स्वस्थ रहना जीवन का एक तरीका है..स्वस्थ पतला नहीं है...स्वस्थ खुश, संतुलित, ऊर्जावान और खुशी से मुस्कराता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन क्या दे रहा है.