हैदराबाद : विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन धरती और पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के लिए लोगों में जागरूकता का अभियान चलाया जाता है. पर्यावरण की रक्षा करने के लिए वैश्विक स्तर पर कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठन काम कर रहे हैं. इसमें आमजन का भी बहुत बड़ा योगदान भी है. इतना ही नहीं, पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए फिल्म जगत के कई सितारे अपने फैंस को समय-समय पर जागरूक करते नजर आए हैं. इस खास मौके पर बात करेंगे उन स्टार्स की जो नेचर लवर हैं.
दीया मिर्जा
खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा पर्यावरण प्रेमी हैं और वह इसकी वकालत भी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस यूएन की तरफ से भारत की Environment Goodwill Ambassador भी बनाया जा चुका है. ऐसे में एक्ट्रेस पर्यावरण के बचाव के लिए सिर्फ 5 जून को ही नहीं बल्कि हर दिन लोगों के जागरूक करती नजर आती हैं.
भूमि पेडनेकर
फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' फेम एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को भी प्रकृति से बड़ा लगाव है. भूमि क्लाइमेट वॉरियर से जुड़ी हुई हैं और हर दिन पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक करने का मौका नहीं छोड़ती हैं. इतनी ही नहीं, एक्ट्रेस लोगों से ईको-फ्रैंडली गणपति बनाने की अपील कर चुकी हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने 3000 हजार पौधों को रोपने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
जॉन अब्राहम