दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

You make us one proud Nation: वर्ल्ड कप में हार के बाद भी टीम इंडिया के साथ खड़े हैं स्टार्स, शाहरुख खान ने भेजा ये संदेश - World Cup Defeat

World Cup Defeat : वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद टीम इंडिया के साथ पूरा देश उनके जज्बे को देखते हुए उनके साथ खड़ा है. वहीं, शाहरुख खान से लेकर रश्मिका मंदान समेत सभी स्टार्स टीम इंडिया का हौंसला बांध रहे हैं.

World Cup Defeat
वर्ल्ड कप 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 10:09 AM IST

हैदराबाद : बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए. हालांकि टीम इंडिया ने पूरे वर्ल्ड कप के सफर में अपना दबदबा कायम रखा था, लेकिन 19 नवंबर रविवार यानि सूर्य का दिन हम इंडियन्स की जिंदगी में उदासी का अधेंरा कर गया. टीम इंडिया विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कम टारगेट के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के सामने डटकर खड़ी रही, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब स्टेडियम में मौजूद 1.30 लाख दर्शकों के साथ पूरा देश शांत हो गया. चारों तरफ मायूसी छा गई है. ना तो किसी का कुछ करने का मन कर रहा और ना ही खाने का. इस वक्त पूरे देश में टीम इंडिया की हार पर एक-एक भारतीय का दिल चूर-चूर हो गया है. खैर, यह एक गेम था जिसमें हार-जीत दोनों ही होती है, लेकिन इसके बावजूद पूरा देश और बॉलीवुड व साउथ सिनेमा टीम इंडिया के साथ खड़ा है.

शाहरुख खान ने टीम इंडिया को दिलासा देते हुए लिखा है, इस पूर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जो खेल खेला है, वह शानदार और सम्मानजनक है, यह एक खेल है, जिसमें जीत-हार दोनों ही होती हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश हमें हार मिली, लेकिन क्रिकेट के इतिहास में हमें गर्व महसूस कराने के लिए टीम इंडिया का धन्यवाद, आपने पूरे देश का बहुत खुशी दी है, प्यार और सम्मान, आपने देश को प्राउड फील कराया.

वर्ल्ड कप 2023
वर्ल्ड कप 2023
वर्ल्ड कप 2023
वर्ल्ड कप 2023
वर्ल्ड कप 2023
वर्ल्ड कप 2023

शाहरुख खान के बाद उनकी बेटी सुहाना खान ने भी टीम इंडिया की एक तस्वीर शेयर कर टूटे हुए हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, रितेश देशमुख, क्रिकेट केएल राहुल के स्टार ससुर सुनील शेट्टी, साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, रकुल प्रीत सिंह, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और कई स्टार्स ने टीम इंडिया की इस बड़ी हार पर हिम्मत बांधने काम किया है.

टीम इंडिया हमें आप पर गर्व है..आपने पूरे टूर्नामेंट में अपना शानदार खेल दिखाया. पूरे देश को आप पर गर्व है...

ये भी पढे़ं : वर्ल्ड कप हारने के बाद टूटे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा ने गले लगा बांधी हिम्मत, ये देख अथिया शेट्टी के छलक पड़े आंसू
Last Updated : Nov 20, 2023, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details