हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखने स्टेडियम में पहुंचे हैं. साल 2019 में इंग्लैंड में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को स्टेडियम में बैठकर देखा था और एक बार फिर रणबीर कपूर स्टेडियम में पहुंचे हैं. विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है. यहां साउथ सुपरस्टार रनजीकांत पहुंचे चुके हैं और सलमान खान, आमिर खान, नीता अंबानी समेत कई स्टार्स के आने की अटकलें लग रही हैं. वहीं, रणबीर कपूर वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद हैं. यहां एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल की प्रमोशन के लिए भी पहुंचे हैं.
बता दें, यहां रणबीर कपूर ने खेल से जुड़ीं दिलचस्प बातों का खुलासा किया और टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया. रणबीर ने कहा है कि वह एक ग्रेट क्रिकेटर हैं. वहीं, प्रेजेंटर जतीन सप्रू ने पूछा कि क्या आप विराट कोहली की बायोपिक करेंगे?
कोहली की बायोपिक करेंगे रणबीर कपूर?