दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

World Cup 2023 फाइनल के लिए ब्लू-ब्लू हुई अजय देवगन-काजोल की फैमिली, बोले- कप घर ले आओ टीम इंडिया - वर्ल्ड कप मैच 2023 काजोल अजय देवगन

Ajay Devgn Kajol Family World Cup 2023 : विश्व कप 2023 फाइनल के लिए अजय देवगन, काजोल टीम की फैमिली ब्लू-ब्लू रंग में रंगे नजर आए. देखिए यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Nov 19, 2023, 9:23 PM IST

मुंबई:वर्ल्ड कप की खुमारी देखते ही बन रही है.घर में टीवी स्क्रीन पर चिपककर टीम इंडिया के लिए चीयर कर रहा देवगन परिवार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 का फाइनल मैच का आनंद उठा रहा है. 'दृश्यम' एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ फैमिली एंजॉयमेंट की तस्वीरें सेयर की हैं, जिसमें वह टीम इंडिया वाली ब्लू टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अजय अपने बेटे युग, पत्नी काजोल, भतीजे अमान-दानिश और एक्टर वत्सल शेठ के साथ नजर आ रहे हैं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर टीम इंडिया को विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं देते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा 'टीम इंडिया के लिए देवगन फैमिली की सामूहिक दहाड़ घर लाओ कप'. पहली तस्वीर में काजोल, पति अजय देवगन, बेटे युग, भतीजों अमान और दानिश देवगन के साथ ही एक्टर वत्सल सेठ के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में टीवी पर मैच चलता नजर आ रहा है. वहीं, मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को 50 ओवर में 240 रन पर समेट दिया. कठिन बल्लेबाजी सतह पर, कप्तान रोहित शर्मा (31 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 47), विराट कोहली (63 गेंदों में 54, चार चौकों के साथ) और केएल राहुल (107 गेंदों में 66, एक चौके के साथ) ने स्कोर बनाए.

इस बीच अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही निर्माता बोनी कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान', निर्देशक नीरज पांडे की 'औरों में कहां दम था', निर्देशक विकास बहल की अनटाइटल्ड थ्रिलर फिल्म और निर्देशक रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड 'सिंघम अगेन' में भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:WATCH : मैच देख रहीं आशा भोसले के साथ शाहरुख खान ने कर दिया दिल जीत लेने वाला काम, बोल पड़ेंगे गजब 'किंग खान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details