दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Cannes Film Festival : कान्स 2023 में दिखाई जाएगी मणिपुरी फिल्म 'Ishanou' - ईशानौ

वर्ल्ड क्लासिक का दर्जा प्राप्त मणिपुरी फिल्म 'ईशानौ' कान्स 2023 में दिखाई जाएगी. अरिबम श्याम शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म का कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन होने पर इससे जुड़े कलाकारों में खुशी है. पढ़ें पूरी खबर..

Cannes Film Festival
Ishanou

By

Published : May 7, 2023, 6:51 AM IST

इम्फाल: प्रसिद्ध फिल्मकार अरिबम श्याम शर्मा द्वारा निर्देशित 1990 की मणिपुरी फिल्म 'ईशानौ' के रीस्टोर वर्जन का प्रीमियर 16 से 27 मई तक होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में होगा. मणिपुर स्टेट फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी (एमएसएफडीएस) के अधिकारियों ने कहा कि फिल्म में अनौबम किरणमाला और कंगजम तोम्बा हैं. यह मणिपुर की मैबी संस्कृति से संबंधित है, इसे वर्ल्ड क्लासिक के रूप में मान्यता दी गई है और इसे कान क्लासिक सेक्शन में दिखाया जाएगा.

1990 में निर्मित 91 मिनट की फिल्म पहले 1991 में कान के अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में एक आधिकारिक प्रविष्टि थी. एमएसएफडीएस ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, मुंबई और निर्देशक अरिबम स्याम शर्मा के सहयोग से 'ईशानौ' की महत्वाकांक्षी बहाली परियोजना शुरू की. 'ईशानौ' केवल दूसरी सेल्युलाइड मणिपुरी फीचर फिल्म है, जिसे एसएन चंद सिने आर्काइव और एमएसएफडीएस के संग्रहालय ने डिजिटाइज किया है, और पहली फिल्म को बहाल किया गया है.

फिल्म फोरम, मणिपुर के अध्यक्ष लाइमयुम सुरजाकांत शर्मा ने कहा कि श्याम शर्मा मणिपुरी सिनेमा के अग्रणी व्यक्ति हैं, जो राज्य और इसके लोगों की सांस्कृतिक और भावनात्मक बारीकियों को मानवीय दृष्टि से चित्रित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. मणिपुर में विभिन्न फिल्म-संबंधित संगठनों ने पिछले साल सूचना और प्रसारण मंत्रालय से श्याम शर्मा को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान करने का आग्रह किया था. पिछले साल नवंबर में गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 53वें संस्करण में मणिपुरी फिल्मों को मणिपुरी सिनेमा के विशेष खंड 'मणिपुरी सिनेमा की स्वर्ण जयंती' के तहत दिखाया गया था.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Anushka Sharma : 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में डेब्यू करने जा रहीं अनुष्का शर्मा, जानें कब शुरू होगा इवेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details