मुंबई:आज विश्व कैंसर डे है. इस घातक बिमारी का नाम सुनते ही इंसान सिहर उठता है. उसकी जिंदगी में मानो अंधेरा छा जाता है. ऐसे में कई फिल्मों ने इस नकारात्मकता से निकलने में कई हद तक मददगार साबित हुई. शाहरुख खान, प्रिति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर करण जौहर की कल हो ना हो' हो या राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन स्टारर आनंद इन फिल्मों ने एक तरह से इंसान की जिंदगी में दवाई का काम किया है. इन चुनिंदा नेगेटिव समय में भी पॉजिटिव फिल्मों पर डालिए एक नजर...
ऐ दिल है मुश्किल
अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय की तिकड़ी में भी शाहरुख खान गेस्ट रोल में नजर आए थे. मगर इस बार कैंसर मरीज शाहरुख नहीं अनुष्का शर्मा बनी थीं. इस शानदार लव स्टोरी बेस्ड फिल्म में पाक एक्टर फवाद खान भी अहम भूमिका में नजर आए थे. शानदार कहानी और कैंसर के बीच जंग लड़ रही जिंदगी को काफी खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है.
कल हो ना हो
दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है जैसी रोमांस से भरी फिल्मों में अपने लविंग इमेज की छाप छोड़ने वाले शाहरुख खान ने बड़ी खूबसूरती से करण जौहर की फिल्म 'कल हो ना हो' में एक कैंसर मरीज की भूमिका में नजर आए थे. साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ अहम रोल में प्रिति जिंटा और सैफ अली खान भी नजर आए थे. फिल्म का एक एक सीन यही मैसेज देता है कि हर पल यहां जी भर जियो...
आनंद
साल 1971 में रिलीज हुई राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म आनंद को एक बार देखा हुआ इंसान कभी नहीं भूल सकता है. फिल्म की थीम भले ही दर्दभरी हो मगर फिल्म में काका के नाम से फेमस राजेश खन्ना ने जिंदादिल 'कैंसर मरीज' का शानदार रोल निभाया था. कहते हैं सिनेमाघरों में राजेश खन्ना का यह रोल देखकर दर्शक रो पड़े थे. वहीं, डॉक्टर का रोल प्ले कर रहे अमिताभ ने दर्शकों की दिलों में छेद कर दिया था. फिल्म में राजेश खन्ना को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. फिल्म आज भी उतनी ही नई है जितनी पहली बार देखने पर थी.
यह भी पढ़ें:Bollywood Celebs Married Each other: सिद्धार्थ-कियारा... एक दूसरे के हमसफर बने बॉलीवुड इंडस्ट्री के ये चमकते सितारे, देखें तस्वीरें