हैदराबाद :आज दुनियाभर में वर्ल्ड एनिमल डे 2023 मनाया जा रहा है. वर्ल्ड एनिमल डे हर साल 4 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह दिन जानवरों के लिए खास है. इस दिन जानवरों की केयर, उनके अधिकार और कल्याण से जुड़ी बातों पर ध्यान दिया जाता है और दुनियाभर के लोगों को पशुओं के प्रति उदार बनाने के लिए जागरुक किया जाता है. इस खास मौके पर साउथ के दो एक्टर महेश बाबू और राम चरण ने अपने पालतू जानवरों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, महेश बाबू ने अपने फैंस को वर्ल्ड एनिमल डे की बधाईयां भी दी हैं.
बता दें, इंडियन सेलेब्स चाहे वो बॉलीवुड स्टार्स हों या फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स, ज्यादातर स्टार्स अपने पास पालतू जानवर जरूर रखते हैं. इनमें से एक हैं महेश बाबू और दूसरे हैं आरआरआर स्टार राम चरण. बता दें, इस खास दिन पर इन दो स्टार्स ने यही फैंस के साथ अपने पालतू जानवर की तस्वीरें शेयर की हैं.