दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

World Animal Day 2023 : स्टार्स कैसे कर रहे 'वर्ल्ड एनिमल डे' को इन्जॉय, महेश बाबू समेत देखें जानवरों के प्रति इन एक्टर्स का प्यार - World Animal Welfare Day

World Animal Day 2023 : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने विश्व जानवर दिवस 2023 पर अपने फैंस को बधाई दी है और अपने पालतू डॉग संग खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

World Animal Day 2023
वर्ल्ड एनिमल डे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 12:17 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 12:53 PM IST

हैदराबाद :आज दुनियाभर में वर्ल्ड एनिमल डे 2023 मनाया जा रहा है. वर्ल्ड एनिमल डे हर साल 4 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह दिन जानवरों के लिए खास है. इस दिन जानवरों की केयर, उनके अधिकार और कल्याण से जुड़ी बातों पर ध्यान दिया जाता है और दुनियाभर के लोगों को पशुओं के प्रति उदार बनाने के लिए जागरुक किया जाता है. इस खास मौके पर साउथ के दो एक्टर महेश बाबू और राम चरण ने अपने पालतू जानवरों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, महेश बाबू ने अपने फैंस को वर्ल्ड एनिमल डे की बधाईयां भी दी हैं.

बता दें, इंडियन सेलेब्स चाहे वो बॉलीवुड स्टार्स हों या फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स, ज्यादातर स्टार्स अपने पास पालतू जानवर जरूर रखते हैं. इनमें से एक हैं महेश बाबू और दूसरे हैं आरआरआर स्टार राम चरण. बता दें, इस खास दिन पर इन दो स्टार्स ने यही फैंस के साथ अपने पालतू जानवर की तस्वीरें शेयर की हैं.

महेश ने अपने प्यार से डॉगी की तस्वीर शेयर कर फैंस को इस खास दिन की महत्व समझाते हुए उन्हें बधाई दी है तो वहीं, बीती 3 अक्टूबर को वर्ल्ड एनिमल डे से पहले राम चरण अपने घर नया दोस्त ब्लैज जोकि एक घोड़ा है, को लाए हैं. बीती 3 अक्टूबर को ही राम चरण ने अपने दोस्त ब्लैज संग कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.

वहीं, बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में कई स्टार्स हैं, जिनके विशेज का फैंस इंतजार कर रहे हैं. उनके फैंस को इंतजार है कि वो अपने पालतू जानवरों के साथ हर साल की तरह इस साल भी तस्वीरें शेयर कर उन्हें बधाई दें.

ये भी पढे़ं : World Animal Day 2023 : 'एनिमल', 'भेड़िया' समेत जानवरों के नाम पर बन चुकी हैं ये सुपरहिट मूवीज, फैमिली संग एनिमल डे पर देख डालिए
Last Updated : Oct 4, 2023, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details