Aishwarya Rai : विश्व सुंदरी की आंखों पर कमेंट कर बुरे फंसे मंत्री, महिला आयोग ने थमाया नोटिस - विजयकुमार गावित
Aishwarya Rai : महाराष्ट्र के एक मंत्री का कहना है कि मछली खाने से आंखें चमकीली होती हैं. इस बात को अच्छे से समझाने के लिए मंत्री विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय का उदाहरण दिया और अब महिला आयोग ने मंत्री को नोटिस भेज इस मामले में जवाब मांगा है.
हैदराबाद :विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन की सुंदरता से तो हर कोई वाकिफ है. ऐश बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनका आंखें नीली और खूबसूरत हैं. अब ऐश की आंखों पर गौर कर महाराष्ट्र सरकार में आदिवासी मामलों के मंत्री विजय कुमार गावित बुरे फंस गये हैं. मंत्री ने एक बयान में कहा था कि ऐश्वर्या राय की आंखें इस लिए खूबसूरत हैं, क्योंकि वह मछली का सेवन करती हैं. अब मंत्री अपने इस बयान पर बुरे फंस चुके हैं. इस बयान के आधार पर राज्य के महिला आयोग ने मंत्री को एक नोटिस जारी कर इस बयान पर जवाब मांगा है.
क्या बोले थे मंत्री जी?
महाराष्ट्र के धुले जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने अभिनेत्री की नीली और चमकती आंखों पर यह 'विवादित' बयान दिया था. दरअसल, वह जनसभा में जनता को मछली के फायदे गिना रहे थे और उन्होंने इसका सटीक उदाहरण देते हुए ऐश्वर्या की खूबसूरत आंखों का राज भी मछली खाना बता दिया. मंत्री ने कहा कि मछली खाने से आंखें शाइन करती हैं और जो भी अच्छी आंखों वालों को देखता है, वो उसका कायल हो जाता है.
मंत्री ने कहा था, ऐश्वर्या राय मंगलौर की हैं और वहीं पली बढ़ी हैं और वह जरूर रोजाना मछली खाती होंगी, आपने उनकी आंखों को नोटिस किया होगा, मछली खाओगे तो आपकी भी आंखें उनकी आंखों की तरह खूबसूरत हो जाएंगी. इसके बाद मंत्री का यह बयान देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया और जनसभा से उनका यह बयान देते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद महिला आयोग ने मंत्री से एक नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा है.