दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Will Smith: ऑस्कर में थप्पड़ मारने की घटना के बाद पहली बार टीवी पर नजर आए विल स्मिथ - विल स्मिथ ऑस्कर विवाद

ऑस्कर में कॉमेडियन क्रिस रॉक को मंच पर थप्पड़ मारने की घटना के बाद हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ पहली बार टीवी पर नजर आए हैं.

Etv Bharat
Will Smith

By

Published : Nov 29, 2022, 3:51 PM IST

लॉस एंजिलिस:ऑस्कर में थप्पड़ मारने वाली घटना के बाद हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ पहली बार टीवी पर नजर आए. इस दौरान वह 'द डेली शो विद ट्रेवर नूह' शो में अपने नए ऐतिहासिक ड्रामा 'इमैन्सिपेशन' का प्रमोशन करते नजर आए. देर रात इंटरव्यू के दौरान होस्ट के साथ स्मिथ बातचीत करते नजर आए. ऑस्कर के दौरान उन्होंने क्रिस रॉक को मंच पर थप्पड़ मार दिया था. यह मामला तूल पकड़ लिया था.

उन्होंने बताया कि 'मैं उस रात कुछ कर रहा था, आपको पता है? ऐसा नहीं है कि यह मेरे व्यवहार को बिल्कुल सही ठहराता है... बहुत सी चीजें हैं. मैं छोटा था जब मैंने अपने पिता को मां की पिटाई करते हुए देखा और दूसरी भी चीजें हैं, जिसकी वजह से उस वक्त मैं ऐसा हो गया. नूह ने हस्तक्षेप किया तो उन्होंने स्थिति पर अपना दृष्टिकोण बताया और विवाद के बारे में साथियों के साथ हुई चर्चाओं को याद किया.

नूह ने कहा, 'मैं क्रिस से प्यार करता हूं मैं उसका दोस्त हूं. मैं तुमसे प्यार करता हूं, लेकिन यह गड़बड़ है .. मुझे पता है कि अश्वेत लोग एक साथ मिलते हैं और जाते हैं, ‘विल क्या कर रहा था? क्या हुआ?’ बहुत सारे अश्वेत लोग ऐसे थे, ‘उसे जेल जाना चाहिए, जैसे, आपको खुद को आराम करने की जरूरत है’. कुछ लोग ओवररिएक्ट कर रहे थे, जिससे कुछ लोग अंडररिएक्ट हो गए.

बता दें कि, स्मिथ ने ऑस्कर की शाम के बाद का एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि उस वक्त जब घर आया तो उनका भतीजा जो नौ साल का है उसने पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया. इस सबके बीच में अपने 'इमैन्सिपेशन' को लेकर भी उन्होंने बात की. सच्ची घटनाओं पर आधारित, फिल्म में स्मिथ एक भगोड़े गुलाम के रूप में दिखाई देंगे, जो दुनिया में ‘व्हिप्ड पीटर’ के रूप में जाना जाता है.

यह भी पढ़ें- Gautham Karthik-Manjima wedding: शादी के बंधन में बंधे साउथ एक्टर गौतम कार्तिक-मंजिमा मोहन, देखिए वेडिंग फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details