दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर का खुला चैलेंज, बोले- फिल्में बनाना छोड़ दूंगा...अगर - नदाव लपिड

The Kashmir Files Row: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि वह फिल्में बनाना छोड़ देंगे, अगर कोई भी फिल्म का एक भी सीन झूठा साबित कर दे तो.

द कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स

By

Published : Nov 30, 2022, 3:18 PM IST

हैदराबाद : The Kashmir Files Row:बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री निर्देशित बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर माहौल गर्म है. गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFi) में जूरी हेड नदाव लपिड ने इसे अश्लील प्रोपेगेंडा बताया था, जिसके बाद से उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है. भारत में इजरायली राजदूत ने भी फिल्ममेकर नदाव को उनके इस आपत्तिजनक और विवादित बयान के चलते लताड़ लगाई थी. इधर, बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी इस बयान की निंदा की और कुछेक ने उन्हें सपोर्ट किया है. इस बीच फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने खुद सामने आकर जूरी हेड समेत फिल्म का विरोध करने वाले तमाम लोगों को खुला चैलेंज किया है.

विवेक बोले- फिल्में बनाना छोड़ दूंगा

विवेक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बोला है, 'कश्मीर फाइल्स का एक भी सीन अगर कोई गलत साबित कर दे, तो मैं फिल्में बनाना छोड़ दूंगा'. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि देश में कुछ असामाजिक तत्व ऐसा काम करवा रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है, 'आतंकवाद के समर्थक और नरसंहार से इनकार करने वाले मुझे कभी चुप नहीं करा सकते... जय हिंद.. द कश्मीर फाइल्स #ट्रू स्टोरी...'.

क्या है जूरी हेड नदाव लपिड का बयान?

IFFI में बोलते हुए नदाव लपिड ने कहा था, 'हमनें पहले कम्पीटिशन के लिए 7 और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 15 फिल्में देखीं, इन्हें देखने के बाद पता चला है कि 15 फिल्में गुणवत्ता वाली थी, लेकिन 15वीं फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को देख हम सभी बैचेन और परेशान थे, यह फिल्म हमें प्रचार के लिए बनी एक 'वल्गर प्रोपेगेंडा' फिल्म लगी, जो इस तरह के सम्मानित फिल्म समारोह की कलात्मक प्रतियोगिता वाले सेक्शन के काबिल नहीं थी और मैं अपने इस विचार को मंच पर साझा करने के लिए पूरी तरह से सहज पाता हूं, क्योंकि समारोह की भावना वाकई में आलोचनात्मक चर्चा को स्वीकार करती है, जो कला के लिए है'.

कौन हैं नदाव लपिड ?

इजराइल के मेट्रोपॉलिटन शहर तेल अवीव में 8 अप्रैल 1975 को जन्में नदाव एक इजरायली स्क्रीनराइटर और फिल्म निर्देशक हैं. वह वहां की फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर हैं. नदाव के काम की तारीफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी होती है. उनके पिता लेखक हैम लपिड और मां फिल्म एडिटर इरा लपिड हैं. 47 वर्षीय लपिड पत्नी और एक्ट्रेस पत्नी नामा परेज और बेटे हारेत्ज के साथ तेल अवीव में रहते हैं. वह अश्केनाजी यहूदी वंश से हैं. नदाव ने 9 फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढे़ं : इजरायली फिल्ममेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बताया था 'अश्लील'

ABOUT THE AUTHOR

...view details