दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dunki vs Salaar : सोशल मीडिया पर भिड़े शाहरुख-प्रभास के फैंस, 'डंकी' का टीजर देख बोले- क्या किंग खान... - Dunki

Dunki vs Salaar : शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का टीजर आज रिलीज हो गया है. अब एक्स (पहले ट्विटर) पर प्रभास के फैंस शाहरुख खान के फैंस से भिड़ गए हैं और कह रहे हैं कि क्या सालार के आगे डंकी... खबर में पड़े क्या बोल रहे प्रभास के फैंस

Dunki vs Salaar
शाहरुख-प्रभास के फैंस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 12:55 PM IST

हैदराबाद : साल 2023 के क्रिसमस के मौके पर इंडियन सिनेमा से दो सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रभास की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही हैं. प्रभास की सालार तो शाहरुख खान की डंकी आगामी 22 दिसंबर को थिएटर्स में आ रही हैं. इधर, शाहरुख-प्रभास के फैंस के बीच इस डेट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. दोनों ही स्टार्स के फैंस के बीच खलबली मची हुई है. वहीं, आज 2 नवंबर को अपने बर्थडे के मौके पर शाहरुख खान ने अपनी मच-अवेटेड फिल्म डंकी का मजेदार टीजर जारी कर दिया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर शाहरुख-प्रभास के फैंस के बीच जंग छिड़ गई है. अब डंकी का टीजर देख प्रभास के फैंस कह रहे हैं कि शाहरुख खान की यह फिल्म सालार के आगे कहीं भी नहीं टिकेगी.

क्या बोले प्रभास-शाहरुख के फैंस

एक्स यूजर विशाल सिंह रकसेल लिखते डंकी के टीजर से एक सीन की क्लिप शेयर कर लिखते हैं, 'सालार के लिए यह सीन काफी है'.

एक्स यूजर रोहित यादव ने लिखा है, डंकी का टीजर देखा, क्या आप सीरियली सोच रहे हैं कि डंकी प्रभास की सालार के आगे टिक पाएगी? मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि प्रभास बॉक्स ऑफिस पर रूल करने जा रहे हैं.

वहीं, शाहरुख खान का एक फैन लिखता है, मैं डेफिनेटली कह सकता हूं कि डंकी सिनेमा की मास्टरपीस फिल्म साबित होगी, हम बार-बार डंकी का टीजर देखना चाहते हैं और इसे 10 में से 10 नंबर देते हैं.

एक यूजर लिखता है, राजामौली ने ऐसा क्या सोचकर कहा था कि वह राजकुमार हिरानी के सिनेमा को पर्दे पर नहीं उतार सकते, यह सीन आपको बता देगा कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था, लोग भाग रहे हैं और शूट किए जा रहे हैं, क्रिसमस पर इमोशनल डैमेज के लिए तैयार रहें'.

Last Updated : Nov 2, 2023, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details