हैदराबाद : साल 2023 के क्रिसमस के मौके पर इंडियन सिनेमा से दो सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रभास की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही हैं. प्रभास की सालार तो शाहरुख खान की डंकी आगामी 22 दिसंबर को थिएटर्स में आ रही हैं. इधर, शाहरुख-प्रभास के फैंस के बीच इस डेट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. दोनों ही स्टार्स के फैंस के बीच खलबली मची हुई है. वहीं, आज 2 नवंबर को अपने बर्थडे के मौके पर शाहरुख खान ने अपनी मच-अवेटेड फिल्म डंकी का मजेदार टीजर जारी कर दिया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर शाहरुख-प्रभास के फैंस के बीच जंग छिड़ गई है. अब डंकी का टीजर देख प्रभास के फैंस कह रहे हैं कि शाहरुख खान की यह फिल्म सालार के आगे कहीं भी नहीं टिकेगी.
क्या बोले प्रभास-शाहरुख के फैंस
एक्स यूजर विशाल सिंह रकसेल लिखते डंकी के टीजर से एक सीन की क्लिप शेयर कर लिखते हैं, 'सालार के लिए यह सीन काफी है'.